अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
जयपुर - भारत और न्यूजीलैंड के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आज पहला टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेला गया। भारत ने न्यूजीलैंड के 165 रन के लक्ष्य को पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने 62 रन की सबसे बड़ी पारी खेली , इन्होंने 34 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्के की बदौलत अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। यह उनके टी-20 इंटरनेशनल करियर का तीसरा अर्धशतक रहा।जबकि रोहित शर्मा ने 48 रनों की शानदार पारी खेली वहीं ऋषभ पंत 17 रन बनाकर नाट आऊट रहे। भारत ने इस जीत के साथ ही तीन मैंचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। टॉस हारकर पहले खेलने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 06 विकेट के नुकसान पर मार्टिन गुप्टिल के 70 और मार्क चैपमैन के 63 रनों के बदौलत 164 रन बनाये थे। जवाब में भारत ने 19.4 ओवर में पांच विकेट खोकर ये लक्ष्य हासिल कर लिया। यह मैच काफी रोमांचक रहा और आखिरी ओवर तक चला। आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर ऋषभ पंत ने चौका लगाकर टीम इंडिया को जीत दिला दी। इससे पहले गेंदबाजी में भी भारत ने अच्छा प्रदर्शन किया था। भुवनेश्वर कुमार और रविचंद्रन अश्विन ने दो - दो विकेट झटके थे। वहीं मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर को भी एक-एक सफलता मिली थी।
भारतीय टीम - रोहित शर्मा (कप्तान) , केएल राहुल (उप-कप्तान) , ऋतुराज गायकवाड़ , श्रेयस अय्यर , सूर्यकुमार यादव , ऋषभ पंत , इशान किशन , वेंकटेश अय्यर , युजवेंद्र चहल , आर अश्विन , अक्षर पटेल , आवेश खान , भुवनेश्वर कुमार , दीपक चाहर , हर्षल पटेल , मोहम्मद सिराज।
न्यूजीलैंड टीम - केन विलियमसन , टॉम ब्लंडेल , डेवोन कॉनवे , काइल जैमीसन , टॉम लैथम , हेनरी निकोल्स , एजाज पटेल , ग्लेन फिलिप्स , रचिन रवींद्र , मिशेल सेंटनर , विल सोमरविले , टिम साउथी , रॉस टेलर , विल यंग , नील वेगनर।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.