रतनपुर से ताहिर अली की रिपोट
रतनपुर....प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम एवं छ.ग. कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी चंदन यादव ,जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण चौहान वह ब्लॉक कांग्रेश अध्यक्ष रमेश सूर्या व उनकी टीम और रतनपुर के सैकड़ों कार्यकर्ता पदयात्रा में शामिल हुए गांधीनगर वार्ड नंबर 2 से यह पदयात्रा निकलकर भीम चौक, बड़ी बाजार ,नूतन चौक, बनिया पारा होते हुए हाई स्कूल चौक से पुराना बस स्टैंड से महामाया चौक पहुंचकर आम सभा में तब्दील हो गया आम सभा में सबसे पहले नगर कांग्रेस अध्यक्ष रमेश सूर्या ने सभा को संबोधित किया उसके बाद अरुण चौहान ने अपनी बात रखी और प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी चंदन यादव ने आम सभा को संबोधित करते हुए कहा केंद्र शासित भाजपा सरकार को कोसते हुए कहा कि महंगाई की मार देने वाली भाजपा सरकार हर वर्ग के लिए विरोधी सरकार है जिन के शासनकाल में व्यापारी ,किसान ,आम आदमी सभी त्रस्त हैं
और महंगाई की मार से कराह रहे हैं फिर भी केंद्र सरकार महंगाई कम नहीं कर रही है,वही सभा को मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने अपने छत्तीसगढ़ी भाषा में कहा की मोदी सरकार 2014 में कही थी की ,"""बहुत हो गई महंगाई की मार अबकी बार मोदी सरकार """इस जुमला को जनता को याद दिलाते हुए मोहन मरकाम ने कहा कि अब जनता कह रही है की ""बहुत हो गई महंगाई की मार ,बस करो मोदी सरकार ""अब गद्दी छोड़ो मोदी सरकार .., सभी के खातों में 15 लाख डालने वाली बात जो मोदी ने कही थी उसे भी याद दिलाते हुए लोगों से पूछते हुए कहा अभी तक किसी के खाते में 15 पैसे भी नहीं आए यह जुमले वाली सरकार है
और केंद्र शासित भाजपा की नाकामी को गिनाते हुए और प्रदेश सरकार की उपलब्धि को बताते हुए लोगों को संबोधित किया ,,वही पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए मोहन मरकाम ने कहा कि 14 से 29 तारीख तक महंगाई को लेकर हम यह पदयात्रा कर रहे हैं कि पेट्रोल डीजल के दाम कम करें, रसोई गैस के दाम कम करें व खाने पीने की चीजों में भी महंगाई कम हो , और आगे कहा कि आजादी के पहले भी आजादी के बाद भी जब जब देश में विपदा की घड़ी आई है तब तब कांग्रेस पार्टी लोगों के साथ खड़ी थी और खड़ी है धान खरीदी विलम से करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मौसम के चलते थोड़ी देर जरूर हुई है लेकिन हम पिछले सरकार से ज्यादा मेट्रिक टन धान खरीदी करते हैं और वही आज कांग्रेश के ब्लॉक अध्यक्ष रमेश सूर्या के नेतृत्व में भाजपा के 40 से 50 कार्यकर्ताओं ने मोहन मरकाम के हाथों से कांग्रेस प्रवेश किया जिसे खुद अपने हाथों से प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस का गमछा पहनाकर प्रवेश कराया
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.