रतनपुर से ताहिर अली: विद्यार्थियों की समझ के आधार पर शिक्षा देना ही शिक्षक की असली योग्यता और यह कार्य एक चिंतनशील शिक्षक ही कर सकता है..शिक्षाविद श्री विजय टांडे सर(विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी,कोटा )
रतनपुर....दिनाँक 29.11.2021 को संकुल केंद्र खैरा अन्तर्गत शालाओ के सेवानिवृत्त प्रधान पाठकों बिहारी लाल कैवर्त्य (प्रा.शा.पचरा ) प्रताप सिंह क्षत्री (पू. मा. शा रिंगवार) तथा उत्तम सिंह सूर्यवंशी (प्रा शा चकराभांठा) का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।इस समारोह के मुख्य अतिथि विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा अपने उद्बोधन में शिक्षकों के कर्तव्यबोध को जगाया सेवा निवृत्त प्रधान पाठकों के सेवाकाल की गूढ़ संस्मरण को महोदय जी ने अपने उद्बोधन में महत्व देते हुए शिक्षको को एक शिक्षक ही होने के भाव व तत्सम्बन्ध में कर्तव्य-निर्वहन को प्राथमिकता देने हेतु प्रेरित किये।शासकीय हाईस्कूल खैरा में आयोजित इस समारोह की अध्यक्षता संकुल प्रभारीर सी.एस.पैकरा प्राचार्य,हाई स्कूल खैरा ने की तथा विशिष्ट अतिथि सुखदेव पाण्डेय संकुल समन्वयक पोड़ी,कमल सोनी संकुल समन्वयक मोहदा,बुधवारसिंह यादव संकुल समन्वयक पुडू मंचासिन रहे इस समारोह मे शास. पू. मा. खैरा की छात्राओं द्वारा स्वागत नृत्य-गीत ,विदाई गीत तथा शास हाई स्कूल की छात्राओं द्वारा राज्यगीत व लोककला प्रदर्शन गीत की प्रस्तुति दी।अतिथि स्वागत,माँ सरस्वती की अर्चन-पूजन , अतिथि माल्यार्पण सम्मान पश्चात संकुल अंतर्गत के शालाओ में नवपदस्थ शिक्षकों मनीषा पटेल पू मा शा रिंगवार, सत्यप्रकाश मानिकपुरी पू मा शा खैरा, श्रीमती ज्योति डहरिया वअक्षय कुमार मरकाम शिक्षक पू मा शा उमरिया दादर का स्वागत व सम्मान किया गया इस कार्यक्रम मे हरिचरण मानिकपुरी प्रा शा उमरिया दादर व शदुर्गेश पाण्डेय को खेल प्रतिभा सम्मान देकर सम्मानित किया गया।इस समारोह में आर. एस.साहू,बी एल साहू , दिनेश उरांव ,श्रीमती प्रतिमा सिंह राजपूत,श्रीमती सत्या बैसवाड़े,महेशसिंह पैकरा रामकुमार साहू ,श्रीमती यशोदा ठाकुर,ओमप्रकाश कश्यप,शाहिद हुसैन,सन्तोष गढ़ेवाल, श्रीमती रैनकुमारी नेताम,अजय कोशले, हरिचरण मानिकपुरी,हजारी पैकरा,अमरसिंह कँवर, दुर्गेश पाण्डेय, सत्यप्रकाश मानिकपुरी, मनीषा पटेल ,अक्षय कुमार मरकाम,श्रीमती ज्योति डहरिया,मनहरण यादव त्रिभुवनसिंह मरावी,दिलीप कश्यप,दुष्यंत पाठक मनबोध श्याम,किशोर लास्कर, श्रीमती पुखराज आर्मो, श्रीमती केवला पैकरा,श्रीमती शारदा राजपूत,श्रीमती किरण पैकरा,गिरधारीसिंह पैकरा आदि शिक्षक उपस्थित रहे। । मंच संचालन जयप्रकाश वैष्णव समन्वयक खैरा व आभार प्रदर्शन सी एस पैकरा संकुल प्रभारी द्वारा किया गया।

















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.