राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा पदम् श्री पुरस्कार से सम्मानित देश विदेश में पंथी नृत्य की नई पहचान बनाए डॉ आर एस बारले जी का स्वागत सम्मान किया गया।
भिलाई :- पदम श्री स्टील सिटी भिलाई का नाम रोशन स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा डॉ आर एस बारले जी का स्वागत सम्मान किया भिलाई स्टील प्लांट श्रमिक नेता ने आरडी कोरी समाजसेवी भारतीय मजदूर संघ श्रमिक नेता प्रशांत कुमार क्षीरसागर ने डॉ आर एस बार ले जी के निवास पहुंचकर उन्हें फूल गुलदस्ता और शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया।
समाजसेवी प्रशांत कुमार क्षीर सागर जी दुर्ग-भिलाई अंचल सहित छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय स्तर पर भिलाई स्टील सिटी पंथी नृत्य पदम श्री मिलने पर देश विदेश में पंथी नृत्य नई पहचान बनाई है डॉक्टर बारले जी मिलनसार हंसमुख प्रतिभा के धनी हैं।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पंथी नृत्य भारत के महामहिम राष्ट्रपति महोदय जी माननीय श्री रामनाथ कोविंद साहब के हाथों से पदम श्री पुरस्कार से सम्मानित भारत के महामहिम राष्ट्रपति महोदय जी माननीय श्री रामनाथ कोविंद साहब के हाथों से पदम श्री पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर श्रीफल शॉल गुलदस्ता देकर बधाई शुभकामनाएं दी।
पाटन क्षेत्र के ग्राम खोला के रहने वाले है खैरागढ़ लोक संगीत संगीत से डिप्लोमा किया है बधाई देने श्रमिक नेता आरडी कोरी समाजसेवी श्रमिक नेता प्रशांत कुमार क्षीर सागर पन्नालाल मैं सारे हरीश को सरे संतोष पराशर चंद्र प्रकाश बांधे बेमेतरा प्रमुख इकाई अध्यक्ष विकास बांधे रामकृष्ण डेहरिया देवा दास डेहरिया सोनू काठले सभी लोगों ने बधाई शुभकामना दी।
CNI News भिलाई से ब्यूरो रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.