CNI बिग ब्रेकिंग SDM के आदेश से पटवारियों की उड़ी नींद
बिलासपुर क्राइम रिपोर्टर इमरान खान
बिलासपुर .....बिलासपुर SDM ने मांगी अवैध प्लाटिंग की सूची मालिक तक का नाम बताने का दिया निर्देश...रायपुर के बाद बिलासपुर में भी मची खलबली एक के बाद एक एसडीएम ने बिलासपुर तहसील में बम फोड़ना शुरू कर दिया है। इससे पटवारियों के बीच खलबली मची हुई है,आपको बता दे हाल ही में एसडीएम ने तहसील में दलालों से आवेदन लेने और दलालों के माध्यम से कार्य करने पर रोक लगा दिया है,यही नही उन्होंने तहसील अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष के आवेदन पर गंभीरता से विचार करते हुए निर्देश जारी किया है। जिसके बाद दलालों में भयंकर बवाल मचा हुआ है,इधर इस मामले में अभी तक राहत की सांस किसी ने ली नही थी कि एसडीएम ने फिर एक आदेश जारी कर दिया,इस आदेश में दलालों की नही बल्कि पटवारियों के बीच खलबली मची हुई है, और तो और राजस्व विभाग हड़बड़ा गया है,दरसल रायपुर में भी एसडीएम ने पटवारियों से मंगाई थी अवैध प्लाटिंग की जानकारी,उसके बाद बिलासपुर में भी एसडीएम ने आदेश जारी कर दिया है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि एसडीएम के इस आदेश के बाद कोई बड़ी कार्रवाई हो सकती है।और अवैध प्लाटिंग का जखीरा सामने आ सकता है। फिलहाल तो इस आदेश के बाद पटवारियों की रातों की नींद उड़ चुकी है,और अब इस आदेश का पालन करने में पटवारी जुटे हुए है,आपको यह भी बता दे कि एसडीएम ने सभी पटवारियों से अवैध प्लाटिंग की लिस्ट,खरीदने वाले का नाम,गांव,पता,खसरा नम्बर,रकबा,और कितने भूमि पर अवैध प्लाटिंग की गई है। इन सभी की लिस्ट तैयार कर सूची भेजने निर्देशित किया गया है। लेकिन इसमे देखना होगा कि एसडीएम का यह आदेश कितना काम करता है या फिर यह सिर्फ दिखावे और पटवारियों को डराने के लिए आदेश निकाला गया है।

















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.