गुण्डरदेही के 12 पार्षदो ने दितिया निविदा आमंत्रण सुचना को निरस्त करने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
गुण्डरदेही । नगर पंचायत उपाध्यक्ष गौकरण सोनकर पार्षद टीकाराम निषाद हरीश निषाद संतोष नेताम विजय सोनकर विजय कोरे रामकृष्ण सोनकर वर्षा चन्द्राकर संतोषी साहू कुलेश्वरी महिपाल हेमलता सोनी पार्वती ठाकुर ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर आरोप लगाया कि गुण्डरदेही नगर पंचायत मे दितिया निविदा आमंत्रण सुचना क्रमांक 732 लोक निर्माण विभाग द्वारा 1- 12- 2021 को कोरोना वायरस ( कोविड 19 ) से सुरक्षा व रोकथाम हेतु आवश्यक सामग्री व उपकरण खरीदी लागत 10 लाख रुपए की निविदा मे किसी अपने व्यक्ति को ही टेंडर फार्म दिया गया है वही जो टेंडर फार्म लेने के लिए जो इच्छुक है
उन्हे टेंडर फार्म देने मे वंचित कर किसी परिचित व्यक्ति को टेंडर फार्म देकर भरवाया गया है जो गलत है पार्षदो ने विभागीय मंत्री व कलेक्टर से अनुरोध किया है कि उक्त टेंडर की निविदा खोलने की तिथि 17 दिसंबर को है उसे निरस्त करे
इधर गुण्डरदेही सीएमओ करुणाकर देव ने कहा कि जो टेंडर हुआ है वह नियम मे हुआ है विभागीय वेबसाइट मे भी डाला गया है किसी चहेते को टेंडर फार्म नही दिया गया है ना ही किसी को वंचित किया गया है
सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.