फरार आरोपी पर बिलासपुर पुलिस द्वारा 5000 इनाम की घोषणा।
बिलासपुर : फरार आरोपी पर बिलासपुर पुलिस ने की पांच हजार के ईनाम की घोषणा।
बिलासपुर। एसपी पारुल माथुर ने फरार आरोपी पर रखा 5000 इनाम। राघव सिंह ठाकुर उम्र 34 वर्ष 27 खोली निवासी के खिलाफ सिविल लाइन में केस दर्ज है, इस मामले में वह अभी भी फरार है। काफी खोजबीन के बाद भी उसकी कोई खबर नहीं मिली है। आखिरकार एसपी साहिबा द्वारा फरार आरोपी का सुराग देने वाले को 5,000 का इनाम दिया जाएगा और उसका नाम भी गोपनीय रखा जाएगा। गाड़ी के अनुसार राघव सिंह ठाकुर रियल स्टेट का काम करता है वह उसलापुर स्थित शुभम विहार मैं राघव बिल्डर्स के नाम पर एक ऑफिस भी संचालित करता है उसके खिलाफ अवैध प्लाटिंग के मामले में नगर निगम द्वारा सिविल लाइन थाने में FIR दर्ज कराई गई है। उसके ऊपर मुंगेली के एक बिल्डर रामअवतार ठाकुर के साथ लूटपाट और मारपीट का भी मामला है।
फरार आरोपी के बारे में सूचना देने और संपर्क करने के लिए कुछ नंबर भी जारी किए गए हैं।
एसपी फोन नंबर 07752-223330 मो.9479193001
एएसपी फोन नंबर
07752-222191
मो.9479193002
सीएसपी फोन नंबर
9479193006.
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.