बड़ी खबर
चन्दनबिरही मे फिर लगी किसान के फसल मे आग ट्रेक्टर इंजन भी जला , तीन दिन पहले खेरूद मे भी लगी थी किसान के फसल मे आग , क्षेत्र मे यह दुसरी घटना
गुण्डरदेही । ग्राम चन्दनबिरही में गुरूवार को दोपहर करीब 1 बजे खलिहान में थ्रेसर से धान मिंजाई कर रहे ड्राइवर भूषण का कहना है
ट्रेक्टर के इंजन से चिंगारी निकलकर आग का रूप ले लिया जिससे ट्रेक्टर इंजन जलने लगा साथ ही पैरा में आग लगते ही पलक झपकते डेढ़ एकड़ का लगभग 2 धान की खरही में भीषण आग लग गई ग्रामीणों को पता चलते ही इस घटना की जानकारी अर्जुन्दा तहसीलदार सहित पुलिस थाना गुण्डरदेही की टीम को दी उसके बाद बालोद से अग्नि शमन बुलाकर आग पर काबू पाया गया ज्ञात हो कि इसके तीन दिन पहले पास के गांव खेरूद मे भी दो किसानो की 14 एकड़ फसल जलकर राख हो गया था इस तरह की क्षेत्र मे यह दुसरी घटना है
सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.