भाटापारा:- छत्तीसगढ़ हैंडबॉल एसोसिएशन के 24वीं वार्षिक आम सभा का आयोजन, भिलाई के छत्तीसगढ़ हैंडबॉल एसोसिएशन के कार्यालय सेक्टर 1 में किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से छत्तीसगढ़ हैंडबॉल एसोसिएशन का अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, चैयरमैन विनोद सेवनलाल चंद्राकर , सचिव समीर खान को चुना गया , इस वार्षिक आम सभा मे बशीर अहमद खान कोषाध्यक्ष भारतीय फेंसिंग महासंघ, चुनाव अधिकारी के रूप में अरुण द्विवेदी अध्यक्ष छ .ग प्रदेश जूडो संघ एवं छ. ग ओलंपिक संघ के सह सचिव इस बैठक में
विशेष रुप से साईं राम जाखड़ छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी बी करूपति, एम सुरेश उपस्थित रहे , बलौदाबाजार जिले से वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक पी सुरेश राव को छत्तीसगढ़ प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन का सहसचिव चुना गया , इस अवसर पर जिला हैंडबॉल संघ के सचिव श्रीधर राव , व्यायाम शिक्षक राजेन्द्र सोनी , अमित तिवारी ,शरद पंसारी, आलोक गुप्ता, शिव बांधे, द्रोण ध्रुव ,तरुण सेन, हलदर, लोकेश, पितांबर साहू, आयुष्मान वाजपेई, अनिकेत झावर, शुभकामनाये देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।






















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.