जनहित के लिए संघर्ष करने शिवसैनिको को दिया जाएगा प्रशिक्षण : संतोष यदु
शिवसेना का जिला स्तरिय बैठक जिला कार्यालय में हुआ संपन्न
शिवसेना बलौदाबाजार जिलाध्यक्ष संतोष यदु की अध्यक्षता में शिवसेना के जिला कार्यकारणी की बैठक रखा गया जिसमें बलौदाबाजार जिले के सभी ब्लाँक व नगर के प्रमुख पदाधिकारीयो की उपस्थिती में सभी बेरोजगार मोर्चा व सभी प्रभारियो के कार्यो की समीक्षा करते हुए लगातार संगठन को मजबुत करने व जनहितैषी मुद्दो को उठाकर लगातार संघर्ष करने वाले प्रभारी व ब्लाँक अध्यक्षो को सम्मानित करते हुए अच्छा प्रदर्शन करने पर जिला सचिव ईश्वर प्रसाद निषाद को जिला मिड़ीया प्रभारी का जिम्मेदारी सौंपते हुए पलारी ब्लाँक का प्रभारी बनाया गया
वही शिवचंद निर्मलकर को सिमगा ब्लाँक का नया प्रभारी तथा राजेश ध्रतलहरे को सुहेला ब्लाँक का प्रभारी व मनोज यदु को सह प्रभारी तथा गंगोत्री साहु को बलौदाबाजार ब्लाँक प्रभारी , खिलेन्द्र सेन को लवन ब्लाँक प्रभारी , बनाया गया बांकी प्रभारीयो का प्रभार यथावत रहेगा । शिवसैनिको को आमजनो के हक अधिकार के लिए संघर्ष करने प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं जिसकी तैय्यारी के लिए भी जिम्मेंदारी दिया गया । बैठक में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष संतोष यदु समेत जिला महासचिव मनहरन साहु , भीखम यदु , जिला सचिव ओमकार वर्मा , मुकेश साहु , ईश्वर प्रसाद निषाद , जिला प्रवक्ता अधिवक्ता दिनबंधु देवाँगन जिला उपाध्यक्ष राजेश ध्रतलहरे , विधानसभा बलौदा अध्यक्ष रामेश्वर जांगड़े , जिला कार्यकारणी भुपेन्द्र दास मानिकपुरी ,
खिलेन्द्र सेन , रोहित देवाँगन , गंगोत्री साहु , लोकेशवरी चौहान , गिरजा यादव , रामप्यारी निषाद , श्रद्धा कुरूवंशी , ब्लाँक अध्यक्ष विशाल महिलांगे , प्रकाश पाल , नोहर पाल , संतोष नवरंगे , संतोष साहु , बद्री प्रसाद वर्मा , उपाध्यक्ष अखिलेश साहु , दिपक वर्मा , सागर मसीह , शारदा जोगी , मुंगा बाई ध्रुव , मिना जोगी , भारती साहु , जानकी साहु , केशव साहु , रानी निषाद , अरूणा, नेतराम निषाद , गुड्डु मसीह एवं शिवसैनिक शामिल हुए
सेंट्रल न्यूज इंडिया से ब्लॉक रिपोटर प्रकाश पाल

















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.