डोंगरगढ -पनियाजोब जलाशय में लगने वाली (केज कल्चर) पर रोक लगाने बाबत महामहिम के नाम एस डी एम को नवीन अग्रवाल ने सौपा ज्ञापन
महेंद्र शर्मा बंटी छत्तीसगढ़ रिपोर्टर -डोंगरगढ़ जनता काग्रेस छत्तीसगढ़ जे के कोर कमेटी के सदस्य नवीन अग्रवाल ने आज ग्राम पंचायत बरनाराकला के आश्रित ग्राम पनियाजोब बांध में केज कल्चर नामक प्रॉजेक्ट लगने वाली हैजिससे मछलियों के लालन पालन के लिए दवाई व दाना डाला जाएगा जिसके कारण पानी दुसित होगी व शरीर के लिए हानिकारक भी हो सकती है
किसी एक व्यवसाय के लिए पूरे शहर की जनता को युरिया युक्त जहरीली पानी पिलाया जाना कितना सही होगा। यह जांच का विषय है क्योंकि यदि किसी तालाब या डबरी में मछली पालन किया जाता है तो वहां का पानी पीने योग्य नहीं होता। ठीक इसी प्रकार से पनियाजोब डैम में लगने वाले केज कल्चर प्रोजेक्ट के बाद संभवतः डेम का पानी भी पीने योग्य नहीं होगा। यह सभी भलीभाती जानते है।
यह बहुत ही गंभीर विषय है पनियाजोब डैम में मतस्य पालन हेतु लगने वाले केज कल्चर प्रोजेक्ट को पूर्णतः रोक लगाने एवं भविश्य में इस प्रकार के किसी भी हानीकारक प्रोजेक्ट को जल के साथ जोड़कर न किया जा सके जिसके देखते हुए आज जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के द्वारा उचित कार्यवाही करने की मांग की जा रही है।

















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.