सहायक शिक्षक फेडरेशन का जेल भरो आंदोलन।
डौंडीलोहारा :- छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के बैनर तले एक वर्षों पुरानी मांग वेतन विसंगति को दूर करने के लिए 11 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल के पांचवें दिन प्रदेश भर के सहायक शिक्षक राजधानी रायपुर में जेल भरो आंदोलन करेंगे।
5 सितंबर को एक दिवसीय हड़ताल की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री ने सहायक शिक्षक फेडरेशन के पदाधिकारियों को तीन महीने में वेतन विसंगति दूर करने का आश्वासन दिया था, लेकिन तीन महीने बाद भी गठित कमेटी द्वारा और ना ही सरकार द्वारा किसी प्रकार का सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया मजबूर होकर शिक्षकों को एक बार फिर सड़क पर उतरना पड़ा और 11 और 12 दिसम्बर को ब्लाक स्तरीय धरना प्रदर्शन और 13 दिसम्बर को विधानसभा घेराव में पचास हजार सहायक शिक्षकों ने रायपुर पहुंच कर अपनी एकता और ताकत का प्रदर्शन किया लेकिन सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंगा।
सहायक शिक्षक फेडरेशन के ब्लाकअध्यक्ष अनिल दिल्लीवार ने बताया कि डौंडीलोहारा ब्लाक से जेल भरो आंदोलन में शामिल होने के लिए लगभग पांच सौ महिला पुरुष सहायक शिक्षक अलग अलग साधनों से कूच करेंगे, इनमें से कई लोग 13 दिसम्बर से ही बोरिया बिस्तर बांधकर रायपुर में डटे हुए हैं और कुछ साथी 14 दिसम्बर की शाम तक राजधानी पहुंच गए हैं ।
सहायक शिक्षक फ़ेडरेशन ने सहायक शिक्षकों को अधिक से अधिक संख्या में रायपुर पहुंच कर अपनी मांग के प्रति प्रतिबद्धता दिखाने का अपील किया है।
CNI News डौंडीलोहारा से इस्लाम खान की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.