क्षेत्र के विकास ही सर्वोपरि है ----सुमंत जायसवाल
बिलासपुर से क्राइम रिपोर्ट इमरान खान
बिलासपुर....कोटा जनपद उपाध्यक्ष सुमंत जायसवाल की पहल से ग्राम पंचायत बारीडीह में विगत कई वर्षों से ग्रामीणों की सी सी रोड की मांग को पूरा करते हुए गुड़ी चौक से जीतराम यादव के घर तक 70 मीटर का भूमिपूजन किया गया। इस दौरान उपाध्यक्ष सुमंत जायसवाल ने कहा कि क्षेत्र के विकास ही सर्वोपरि है।एक लाख 71 हजार रुपये की लागत से पक्की मार्ग की सुविधा देने ग्राम पंचायत बारीडीह में सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया।

विधिवत पूजन उपरांत जनपद उपाध्यक्ष कोटा सुमंत जायसवाल ने बतलाया कि क्षेत्र के मूलभूत सुविधाओं को पूर्ण करने लगातार प्रयास की जा रही है।इसी तारतम्य में वर्षों से परेशान ग्रामीणों की मांग पर उन्हें कीचड़ युक्त मार्ग से निजात दिलाने के साथ विकास की राह बुनते हुए सीसी रोड निर्माण कार्य की स्वीकृति प्रदान की गई। जिस संकल्प और विश्वास के साथ ग्रामीणों ने मुझ पर भरोसा किया था उससे पूर्ण करने लगातार प्रयास किया जा रहा है।ग्रामीणों के विश्वास पर खरे उतरना ही मेरे लिए सर्वोपरि है।वहीं के दौरान ग्राम सरपंच ने बताया कि ग्राम के मूलभूत सुविधाओं के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है ताकि ग्रामीण खुशहाल रहे।
ग्रामीणों ने जनपद उपाध्यक्ष सुमंत जायसवाल का आभार जताया l भुमि पूजन में सरपंच ग्राम पंचायत बारीडीह कुंबिहारी नेटी उपसरपंच घर्मेन्द्र जायसवाल सचिव तिलक कोले रोजगार सहायक भगवान ईश्वर नेताम भाजपा युवा मोर्चा मंडल महामंत्री हरिशंकर यादव पंच राजेन्द्र यादव रामझुल सिरसो मनोहर सहगल सियाराम मरावी निर्मला यादव जलाबाई यादव पुनिया बाई पोटामगणेश यादव सोनू मरावी शिवशंकर यादव रामकुमार यादव रामचरण यादव सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.