डोंगरगांव सीएचसी के बीपीएम को लास्ट वार्निंग।
कर्मचारी से गाली-गलौज और मारपीट का मामला।
राजनांदगांव। डोंगरगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ रेडियोग्राफर के साथ सार्वजनिक रूप से गाली-गलौच मारपीट करने वाले बीपीएम राकेश कुर्रे को सीएमएचओ डॉ. मिथलेश चौधरी ने अंतिम चेतावनी पत्र जारी किया है।
सूत्रों के अनुसार इस साल १५ अगस्त के दिन स्वतंत्रता दिवस समारोह के पूर्व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यक्रम की तैयारी चल रही थी, उसी दौरान बीपीएम राकेश कुर्रे द्वारा पहले से दुर्भावना के चलते रेडियोग्राफर एवं प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के ब्लाक अध्यक्ष भोज साहू को खुलेआम गाली-गलौज कर मारपीट की थी। इस घटना को मौके पर मौजूद स्वास्थ्य केन्द्र के अधिकारी व कर्मचारियों ने भी देखा था। इस मामले को लेकर प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा सीएमएचओ से की गई थी, जिस पर विभागीय जांच भी कराई गई, जिसमेें बीपीएम राकेश कुर्रे को दोषी पाते हुए इसे पदीय कर्तव्यों के विरूद्ध माना गया। मारपीट की शिकायत जांच उपरांत प्रतिवेदन अभिमत सहित डॉ. एमके भूआर्य जिला स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा प्रस्तुत किया गया।
प्रतिवेदन के आधार पर इस मामले में जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने डोंगरगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के बीपीएम (विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक) राकेश कुर्रे को गत 25 नवंबर को पत्र जारी कर कहा गया है कि आपका कर्मचारियों के साथ व्यवहार का पालन एवं पदीय कृत्यों के पालन में अशिष्टता का व्यवहार न करने हुए अंतिम चेतावनी दी जाती है।
सीएमएचओ डॉ. चौधरी द्वारा बीपीएम राकेश कुर्रे को अंतिम चेतावनी देने पर प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष सत्यम हुमने सहित कर्मचारियों ने हर्ष व्यक्त किया है।
सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.