Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Wednesday, December 22, 2021

सेंट जेवियर्स हाई स्कूल कोटा द्वारा कोरोना वारियर्स का सम्मान समारोह संपन्न

 सेंट जेवियर्स हाई स्कूल कोटा द्वारा कोरोना वारियर्स का सम्मान समारोह संपन्न



 सी. एन. आई. न्यूज बेलगहना बैजनाथ पटेल 


सेंट जेवियर्स हाई स्कूल कोटा द्वारा स्कूल प्रांगण में भव्य समारोह हुआ इसमें कोटा क्षेत्र के अंतर्गत समीपवर्ती स्थानों के चयनित डॉक्टर नर्स समाज सेवी संस्थाएं शिक्षक व व्यवसायी पालक बुद्धिजीवी वर्ग इत्यादि शामिल थे कार्यक्रम की शुरुआत में मां सरस्वती के फोटो पर माल्यार्पण किया गया एवं दीप प्रज्वलित किया गया तत्पश्चात स्वागत गीत प्रस्तुत कर एवं गणेश वंदना में कक्षा आठवीं की छात्रा इशिका गुप्ता व तानिया सोनी द्वारा नृत्य कर कोरोना    वारियर्स का स्वागत किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  गौरव शुक्ला रजिस्टर सीवी रमन यूनिवर्सिटी थे उन्होंने अपने उद्बोधन में करोना वारियर्स का आभार व्यक्त किया कोविड-19 के दौरान उनके द्वारा किए गए कार्यों को अतुलनीय बताते हुए हमें आगे वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहने को कहा उन्होंने सभी से मास्क लगाने सैनिटाइजर का प्रयोग करना एवं सोशल डिस्टेंसिंग की वकालत की इसके बाद डॉ श्वेता सिंह, डॉक्टर एस एल साहू कदम फाउंडेशन, डॉक्टर लीलावती साहू, डॉक्टर चंद्रशेखर गुप्ता , मनोज गुप्ता विधायक प्रतिनिधि बेलगहना, विकास सिंह विधायक प्रतिनिधि कोटा, वरिष्ठ पत्रकार हरीश चौबे, पत्रकार  अंकित सोनी, पत्रकार रवि राज रजक, बेलगहना सरपंच रमता बाई, अशोका ठाकुर,  दशरथ सिंह, राजकुमार साहू, आराधना धुर्वे, दिनेश कुमार पात्रे, बृहस्पति यादव, उत्तम सरकार, ममता बंजारे, दुर्गेश सोनी, आदिल खान उपस्थित थे कार्यक्रम में मांटेसरी के बच्चों द्वारा आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया गया


तत्पश्चात हाई स्कूल के बच्चों द्वारा एक नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई जिसमें यह संदेश दिया गया कि हम करोना से विजय प्राप्त कर सकते हैं प्राचार्य  आदित्य कटारे जी ने स्कूल की उपलब्धि एवं गतिविधियों के साथ  साथ सामाजिक उत्तरदायित्व के बारे में भी जानकारी दी सेंट जेवियर्स चैन ऑफ स्कूल के सीईओ  मुकेश सराफ जी ने कार्यक्रम का संबोधन करते हुए करोना काल के दौरान सेंट जेवियर द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों का विवरण दिया जिसमें उन्होंने बताया कि इस काल में दवाइयां ऑक्सीजन सिलेंडर भोजन अंतिम संस्कार मास्क एवं सेनीटाइजर का वितरण किया गया तथा स्कूल प्रबंधन को आने वाले जोखिम के लिए तैयार रहने को कहा इसके बाद उन्होंने संस्था की समाज के हित के लिए कटिबद्ध रहने की जानकारी दी मैनेजमेंट मेंबर सुश्री लेखा श्री पटनायक ने इस आयोजन के लिए प्रबंधन की सराहना की उपस्थिति गणमान्य जनों से लोगों को प्रेरित करने का आग्रह किया जिसे समाज का विकास एवं भला हो सके उन्होंने बच्चों के प्रतिभा  के प्रति प्रोत्साहन हेतु उन पर अधिक से अधिक उत्तरदायित्व सौंपने की बात कही तथा सभी भाषाओं का सम्मान करने को कहा इसके बाद विधायक प्रतिनिधि मनोज गुप्ता जी ने सेंट जेवियर द्वारा किए गए आयोजन की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं अन्य लोगों को भी उसका अनुकरण करने को कहा करोना काल के दौरान श्रीमती रेणु जोगी के कुशल नेतृत्व में गरीबों जरूरतमंदों वृद्धजनों निशक्त जनों की सेवा में दवाइयां भोजन सामग्री चिकित्सकीय की सुविधा इत्यादि की मदद की गई इसके विषय में बताया  रविराज रजक जी ने करोना काल के दौरान हुए जनहानि के विषय में बताया तथा इससे सबक लेकर भविष्य के लिए तैयार रहने को कहा पत्रकार  अंकित सोनी जी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सेंट जेवियर समूह को बधाई दी एवं मेडिकल टीम कोटा की प्रशंसा की ब्लॉक  प्रोग्राम मैनेजर श्रीमती श्वेता सिंह ने बड़ी विकट परिस्थिति में भी लोगों की सेवा करने एवं तत्पर तैयार रहने के विषय में बताया एवं हजार जरूरतमंदों को जो सहायता प्रदान की गई उसके विषय में अपना अनुभव साझा किया कार्यक्रम के अंत में राहुल  ने वोट ऑफ थैंक्स दिया तत्पश्चात राष्ट्रीय गान गाकर कार्यक्रम का समापन हुआ कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मंच का संचालन साक्षी ठाकुर के द्वारा किया गया एवं समस्त शिक्षकों विद्यार्थियों स्टाफ ने मिलकर करोना के खिलाफ निर्देशों का पालन करते हुए विजयी होने के लिए प्रतिबद्धता दर्ज की

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad