एबीवीपी डोंगरगढ़ नगर के कार्यकारिणी की हुई घोषणा (बदल सिंह बने अध्यक्ष व निधि कौशल बनी नगर मंत्री)
महेंद्र शर्मा बंटी छत्तीसगढ़ रिपोर्टर - डोंगरगढ़ -दिनांक 13 दिसंबर को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद डोंगरगढ़ इकाई की कार्यकारिणी घोषित किया गया कार्यक्रम में परिषद वक्त के रूप में उपस्थित दिग्विजय मिश्रा विभाग संयोजक व निर्वाचन अधिकारी के रूप में जितेंद्र नारायण उपस्थित रहे। मां सरस्वती व स्वामी विवेकानंद जी के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई । व पूर्व नगर मंत्री अमन नामदेव ने अपने कार्यकाल में हुए कार्यों का वार्षिकवित्त दिया और परिषद वक्त दिग्विजय मिश्रा ने कार्यकर्ताओं को परिषद के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी तत्पश्चात निर्वाचन अधिकारी जितेन्द्र नारायण ने नगर अध्यक्ष के लिए बादल सिंह व नगर मंत्री के लिए निधि कौशल के नाम की घोषणा की और नव निर्वाचित अध्यक्ष बादल सिंह ने नगर उपाध्यक्ष सुरेश वर्मा, नगर सह मंत्री कुश मालेकर, पूर्वा समर्थ, नगर महाविद्यालय प्रमुख कौशल महोबिया सह प्रमुख बी शुभांश, शुभम महोबिया, क्रीड़ा प्रमुख मुकेश साहू सह प्रमुख विकास महोबिया अविनाश राजपूत, सोशल मीडिया प्रमुख निखिल यादव, एसएफडी प्रमुख मनेन्द्र कुंजाम, एसएफएस प्रमुख कृतेश साहू व कार्यकारिणी सदस्य के रूप में अमन नामदेव, रंजित यादव, मयंक बिंदल, द्रोण सिन्हा, करण, डिकेश साहू, लोकेश यादव, अमन राजपूत, अविनाश पोद्दार, मंजीत यादव, वेद प्रकाश, भार्गव राव, विजय राजपूत, देवेंद्र साहू के नाम की घोषणा की।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.