Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Monday, December 13, 2021

शांतिकुंज हरिद्वार से शक्ति कलश पहुंचा रायपुर



दिनांक 13 दिसंबर 2021

रायपुर : रायपुर महानगर डब्ल्यू आर एस कॉलोनी में आयोजित होने वाली 108 कुंडीय, कोरोना श्रद्धांजलि एवं संगठन सशक्तिकरण गायत्री महायज्ञ के आयोजन हेतु गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार से हमारे गायत्री परिवार के प्रज्ञा पुत्रों एवं देव कन्याएं शक्ति कलश लेकर रायपुर पहुचे। रेलवे स्टेशन में भक्तों ने शक्ति कलश की पूजा की। इसके बाद रेल्वे स्टेशन से गायत्री शक्ति पीठ समता कॉलोनी रायपुर तक शोभायात्रा निकाली गई। समता कॉलोनी में शक्ति कलश को दर्शनार्थ रखा गया।

गायत्री परिवार जिला समन्वयक रायपुर श्री लच्छू राम निषाद ने बताया कि रायपुर में होने वाले 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के लिए हरिद्वार से शक्ति कलश लाया गया है। इसकी स्थापना की यज्ञ मंडप में की जाएगी। शक्ति कलश के रायपुर पहुचने के उपरांत अब गायत्री परिवार के सदस्य सभी वार्डों और मोहल्लों में दीप यज्ञ करेंगे। मुख्य कलश को दीप यज्ञ वाले स्थानों पर ले जाया जाएगा।यहां कलश की पूजा और आरती की जाएगी। दीप यज्ञ के जरिए क्षेत्र के जन मानस को 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ में शामिल होने का आह्वान किया जाएगा। रायपुर से हरिद्वार शक्ति कलश लेने श्री एम एल साहू जी उपजोंन सहसमन्वयक एवं संगठन प्रभारी जी के नेतृत्व में प्रज्ञा पुत्रों एवं देव कन्याएं गए थे। जिनमें सर्व श्री राजीव काले, चंद्रमोहन, लक्ष्मीनारायण, कांशीराम, बुधारुराम, रेख राम, हरि शंकर, उमेद यदु एवं सर्व श्रीमती हेमलता साहू , प्रेमीन निषाद ,नम्रता शुक्ला तथा कुमारी कुसुम निषाद जी इस शक्ति कलश को लाने हेतु शांतिकुंज गए थे।। शोभा यात्रा में जोन प्रभारी श्री निर्मलकर जी,जोन समन्वयक दिलीप पाणिग्रही,उपजोंन समन्वयक श्री सी पी साहू,आशीष राय, अमित डोये, घनश्याम केशरवानी, डॉ.जी.एस. पटेल, नीलकंठ साहू,पीताम्बर साहू ,श्रीमती उर्मिला नेताम आदि समेत बड़ी संख्या में गायत्री परिवार के साधक और सदस्य मौजूद थे।



प्रेषक

प्रज्ञा प्रकाश नगर 

मीडिया प्रभारी 

गायत्री परिवार जिला रायपुर मोबाइल नंबर 98279 45358

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad