शक्ति दिवस के अवसर मे ग्राम भालू कोंहा मैं रखा रामायण का आयोजन
डौंडीलोहारा :- डौंडीलोहारा से 3 किलोमीटर दूरी पर बसा ग्राम भालूकोनहा जहां शक्ति दिवस के अवसर पर ग्रामवासी द्वारा रामायण का आयोजन रखा गया जिसमें आसपास के गांव वालों ने इस रामायण का आनंद ले रहे हैं और गांव की एकता भाईचारे का मिसाल है l
शक्ति दिवस हिंदुओं का एक बहुत बड़ा पर्व है जो हिंदुओं के दो प्रमुख ग्रंथों में से एक ग्रंथ रामायण जिंदगी का एक अलग चित्रण करती है और बताती है कि जैसे अंत में बुराई पर अच्छाई की जीत होती है रामायण 1 राज परिवार और राजवंश की कहानी है जो पति-पत्नी भाई और परिवार के अन्य सदस्यों के आपसी रिश्तो के आदर्श पेश करती है हर हिंदू परिवार अपने बच्चों को एक ग्रंथ के बारे में बताता है और हर रविवार को सुबह टीवी पर रामायण देखते हुए यह बड़े हुए हैं l
हिंदू संस्कृति ना केवल रामायण को मानती है बल्कि रामायण की सीख को जीवन में भी उतारती है और हिंदुओं का सबसे बड़ा त्यौहार दीपावली इसलिए मनाया जाता है कि इस दिन राजा राम अपनी पत्नी सीता और भाई लक्ष्मण के साथ रावण को मारकर अयोध्या वापस लौटे थेl कहा जाता है कि रामायण का बहुत ही बड़ा महत्व है सिर्फ सुनना ही नहीं बल्कि सुनकर इसे जीवन में उतारना और हर कर्तव्य का पालन भी करना चाहिए यह रामायण हमें अच्छी रास्ता दिखाती है l
आज शक्ति दिवस अवसर पर ग्राम भालूकोन्हा के ग्रामवासी के द्वारा आज रामायण का आयोजन रखा गया है l
CNI News डौंडीलोहारा से इस्लाम खान की रिपोर्ट

















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.