सुकुल दैहान धान खरीदी केंद्र में शुभारंभ करने पहुचे मुख्यातिथि भाई निखिल द्विवेदी।
राजनांदगांव :- ग्राम गातापार ,सुकुल दैहान धान खरीदी केंद्र में शुभारंभ करने पहुचे मुख्यातिथि भाई निखिल द्विवेदी।
सदस्य राज्य पर्यटन मण्डल छत्तीसगढ़ शासन व अजय मारकंडे महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी,गोपीचंद गायकवाड़,नंदलाल बंधे,राजेश देवांगन,सुभाष निर्मलकर,कृष्ण।भारती ,चन्द्रशेखर मलेकर अकबर साहू,अजय वर्मा ब्रिजदास मारकंडे,व समिति के सभी सदस्य ग्रामीण जन व छेत्र के किसान भी बड़ी संख्या में माँ लक्ष्मी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर तराजू व धान की पूजा अर्चना कर किसानों को गुलाल लगाकर गातापार सोसाइटी का सुभारम्भ किया गया।
CNI News से संतोष सहारे की रिपोर्ट

















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.