विवाहित महिला से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को रनचिरई पुलिस ने किया गिरफ्तार सतमरा के है आरोपी
गुण्डरदेही : रनचिराई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सतमरा के एक महिला के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है । घटना 30 नवंबर की बताई जा रही है आरोपी युवक सतमरा निवासी होमेश्वर कुमार सिन्हा पिता यशवंत कुमार सिन्हा उम्र 26 वर्ष ने गांव के ही एक महिला को अकेला पाकर कई दिनों से अभद्र शब्दों का प्रयोग कर छेड़छाड़ कर परेशान करता था आरोपी पूर्व में भी महिला के साथ अभद्र शब्दों का प्रयोग कर महिला के साथ छेड़खानी किया था जिसे गांव मे समझा गया था मगर आरोपी अपने हरकत से बाज नही आया पीड़िता का पति काम करने घर से बाहर गया था
घटना के दिन महिला अपने घर के सामने घरेलू कार्य कर रहा था उसी समय आरोपी युवक होमेश्वर सिन्हा महिला को अकेला पाकर अभद्र शब्दों का प्रयोग कर छेड़खानी किया गया जिसे महिला डर के मारे अपने घर अंदर चली गई शाम को पति के घर वापस आने के बाद घटना के बारे में पूरी बात बताई जिसे तंग आकर दोनों पति पत्नी रनचिरई थाना पहुंचकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई रिपोर्ट दर्ज होने के बाद रनचिरई टीआई यामन कुमार देवांगन ने आरोपी को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ किया तो उन्होंने घटना करना कबूल किया जिस पर रनचिरई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया
सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट

















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.