संयुक्त जिला कार्यालय जनचौपाल में पहुॅचे पुरूषोत्तम की ऋण संबंधी समस्या का हुआ निराकरण।
बालोद, 30 नवम्बर 2021
संयुक्त जिला कार्यालय में आयोजित होने वाले साप्ताहिक जनचौपाल कार्यक्रम में विगत सप्ताह पहुॅचे डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम कसही के आवेदक श्री पुरूषोत्तम कुमार साहू ने कलेक्टर को बैंक ऋण संबंधी आवेदन प्रस्तुत कर अपनी समस्याएॅ बताई थी।
कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने आवेदक की समस्याओं पर गंभीरतापूर्वक विचार कर लीड बैंक प्रबंधक को आवेदक के प्रकरण का निराकरण के निर्देश दिए थे। लीड बैंक प्रबंधक ने बताया कि आवेदक के ऋण प्रकरण के संबंध में आवश्यक कार्यवाही कर पात्रता अनुसार 50 हजार रूपए ऋण प्राप्त करने हेतु औपचारिकता पूर्ण करने आवेदक को पत्र भेजा गया है।
संपर्क सूत्र :- प्रदीप सहारे, 8817608879
CNI News बालोद से उत्तम साहू की रिपोर्ट

















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.