*नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने मितानिनो की मांगों को जायज ठहराया।*
सेंट्रल न्यूज़ इंडिया:- हितानंद अग्रवाल द्वारा मितानिनों की मांगों को जायज़ ठहराकर अपने सब्दो में हम सब जानते हैं हमारे रोजमर्रा की जिंदगी में हमारे पास, हमारे सबसे नजदीक हमें सेवा देने सबसे पहली महिला जो उपस्थित रहती है वह हमारे क्षेत्र की मितानिन होती है। बहुत से लोगों को यह नहीं पता की मितानिनो को नाम मात्र की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। जबकि सरकार इनसे कई प्रकार के काम करवाती है। ऐसे में इतने सारे कार्यों को करने के पश्चात हाथ में मुट्ठी भर सिक्के आना बहुत ही नाइंसाफी है। थक हार कर कोरबा क्षेत्र की मितानीनो ने आंदोलन का रास्ता अपनाया एवं आईटीआई चौक पर धरना देने बैठ गई। उनके दर्द को समझते हुए उनका साथ देने नगर पालिक निगम के नेता प्रतिपक्ष हितानंद
अग्रवाल, पार्षद विकास अग्रवाल, कोसा बाड़ी मंडल अध्यक्ष अजय विश्वकर्मा, भाजपा महिला नेत्री मंजू सिंह , उपाध्यक्ष राजेश सोनी एवं कुछ एक अन्य नेतागण भी धरना स्थल पर पहुंचे। सभी ने मितानिनो को उनके धरना प्रदर्शन के लिए शाबाशी दी। बातचीत के दौरान नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मितानिने समाज की मुख्य कड़ी हैं। जितना इन से काम लिया जाता है उतनी इन्हें प्रोत्साहन राशि नहीं दी जाती। कोरोना काल में अपने और अपने परिवार के स्वास्थ्य की चिंता किए बगैर सभी मितानिनों ने खुलकर सहयोग किया। घर-घर जाकर दवा बांटी, मरीजों के बीच रहे। इसी प्रकार बहुत से ऐसे कार्य मितानिनो के द्वारा किए जाते हैं जिसकी जितनी भी तारीफ हो कम है। हम भी सरकार से दरख्वास्त करते हैं की मेहनत के अनुरूप उन्हें पारिश्रमिक दिया जाए।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.