सार्वजनिक स्थल पर रनचिरई के धान मंडी के पास तालाब के पचरी मे ताश पत्ती पर रूपए पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे चार आरोपी को पुलिस ने पकड़ा
गुण्डरदेही । मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 23 .12 . 2021 को रात्रि 11:30 बजे मुखबीर की सूचना पर थाना रनचिरई पुलिस पार्टी धान मंडी तलाब के पचरी में कुछ जुआरी के द्वारा मोमबत्ती के प्रकाश में 52 पत्ती ताश में हार जीत रुपए पैसों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं मुखबीर की सूचना पर रनचिरई पुलिस स्टाफ द्वारा घेराबंदी कर पकड़े गए जिसमे आरोपी नरेश यादव पिता रामेश्वर यादव उम्र 33 वर्ष गौरसिंग पिता स्वर्गीय तुलाराम साहू उम्र 50 वर्ष गुलशन कुमार निर्मलकर पिता चैतुराम निर्मलकर उम्र 19 वर्ष व सुखीत राम यादव स्वर्गीय अंकालूराम यादव उम्र 51 वर्ष रनचिरई इनके कब्जे से 52 पत्ती ताश आधा जला हुआ मोमबत्ती व नगद 550 जप्त किया गया आरोपी का कृत्य धारा 13 जुआ एक्ट घटित पाए जाने से गिरफ्तार कर जुर्म जमानतीय होने व सक्षम जमानतदार पेश करने पर जमानत मुचलका पर छोड़ा गया
आरोपीगण
1- नरेश यादव पिता रामेश्वर यादव उम्र 33 वर्ष
2 - गौरसिंग पिता स्वर्गीय तुलाराम साहू उम्र 50 वर्ष
3 - गुलशन कुमार निर्मलकर पिता स्वर्गीय चैतुराम राम निर्मलकर 19 वर्ष
4 - सुखीत राम यादव पिता उम्र अंकालु राम यादव उम्र 51 वर्ष सभी रनचिरई निवासी
जप्त - 52 पत्ती ताश एक आधा जला हुआ मोमबत्ती व नगद 550 रूपए
सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट

















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.