साल्हेवारा सोसाइटी में धान खरीदी की शुरुवात अध्यक्ष महोदया एवं सदस्यों ने की पूजा अर्चना कर ।
सी एन आई न्यूज साल्हेवारा से चन्द्रभूषण यदु की रिपोर्ट।
साल्हेवारा - 1 दिसम्बर से धान खरीदी का शुभारंभ साल्हेवारा सोसाइटी के संचालक मंडल अध्यक्ष एवं सदस्यों ने धान खरीदी केंन्द में विधिवत पुजा अराधना कर किया गया ।
जिसमें समस्त जवाबदार अधिकारी कर्मचारी किसानों की उपस्थिति रही ।किसानों को बड़ी बेसब्री से इंतजार थी अपने मेंहनत की अनाज को बेचने का जो आज शुरुवात हुई ।
किसानों का टोकन कटना जारी है बारी बारी से अपना अनाज बेचना होगा ।75 प्रतिशत बोरा सरकार द्वारा किसानों को दिया जा रहा 25 प्रतिशत बोरा किसानों को स्वयं देना है जो किसानों के धान की रकम के साथ त्वरित खाते में दिया जायेगा धान खरीदी केन्द्र साल्हेवारा में संबधित अधिकारी साल्हेवारा थाना प्रभारी टेंकाम साहब अपने स्टाप सजहित मौजूद रहे नोडल अधिकारी
ग्राम सेवक पटवारी समिति के अध्यक्ष कारण बाई चौरें दीपक अग्रवाल जयता पटेल तुलसी यादव धूरवा राम समित प्रबंधक चालेश्वर यादव सभी कर्मचारी एवं क्षेत्रीय किसानों की भारी उपस्थिति रही ।
किसानों को सभी कर्मचारीयों ने शांती पुर्ण धान बेचने को कहा किसी भी प्रकार की समस्यायों का निराकरण संबधित अधिकारी कर्मचारी के द्वारा किया जायेगा ।
पड़ोसी राज्य से अवैध धान की परिवहन ना हो इसका ध्यान रखा जाये ।ब्यपारियों का धान कोई भी किसान अपने पट्टे परचा पर ना बेचे ।यदि ऐसी किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर कठोर कार्यवाही होगी ।ऐसे सभी किसान एवं कर्मचारीयों को निर्देशित किया है ।धान खरीदी के मोके पर सभी क्षेत्र के किसान भारी संख्या में मोजुद रहे ।

















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.