शासन के दिशानिर्देशों के अनुरूप धान खरीदी कार्य सुचारू रूप से संचालित करें - प्रभारी सचिव श्री अंकित आनंद।
बालोद, 01 दिसम्बर 2021
छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के चेयरमैन तथा जिले के प्रभारी सचिव श्री अंकित आनंद ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में की जा रही धान खरीदी कार्य की समीक्षा की।
कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे इस अवसर पर मौजूद थे। प्रभारी सचिव ने कहा कि शासन के दिशानिर्देशों के अनुरूप जिले में धान खरीदी का कार्य सुचारू रूप से संचालित करें। इसके लिए संबंधित विभाग आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें। प्रभारी सचिव ने जिले में धान उपार्जन केन्द्रों की संख्या, पंजीकृत किसान व धान का रकबा तथा समितियों में बारदाना की उपलब्धता की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में बताया गया कि जिले में कुल 136 धान उपार्जन केन्द्र है। पंजीकृत किसानों की संख्या 01,38,921 है तथा धान का रकबा 1,56,612 हेक्टेयर है। बैठक में एडीएम श्री विनायक शर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्री अभिषेक दीवान, जिला खाद्य अधिकारी श्री एच.एल. बंजारे, सीसीबी के नोडल अधिकारी श्री सत्येन्द्र वैदे, जिला विपणन अधिकारी श्री राहुल सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
संपर्क सूत्र :- प्रदीप सहारे, 8817608879
CNI News बालोद से उत्तम साहू की रिपोर्ट

















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.