ओलो के साथ जमकर बरसे बदरा, सफेद चादर से ढकी सड़क
।बालाघाट जिले सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में गरज चमक के साथ जमकर बारिश हुई और ओले गिरने से सड़क बर्फ से सफेद हो गयी।बहरहाल इस बारिश से किसानों को खासा नुकसान होने की उम्मीद है।धान बेचने के लिए आये किसानों का सोना भीगने से किसान चिंतित।कई धान खरीदी केंद्र पानी से डूबे।सहकारी समिति की बदइंतजामी की सजा भुगत रहे है किसान।धान खरीदी केंद्रों को मौसम खराब रहने तक किसानों को धान न लाने का फरमान जारी।बहरहाल बदले मौसम की मार किसानों को झेलनी पड़ रही है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.