कलेक्टर ने किया मतपत्र प्रिटिंग कार्य की तैयारियों का निरीक्षण
बालाघाट-जिले के सात विकासखंडों दो चरणों में होने वाले त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए प्रत्याशी तय होने के साथ ही मतपत्र प्रिटिंग के लिए तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। मतपत्र प्रिटिंग के लिए आकाशवाणी के सामने स्थित छात्रावास भवन में व्यवस्था की गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने आज 24 दिसंबर को मतपत्र प्रिंटिंग के लिए की जा रही तैयारियों का स्थल पर जाकर निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवगोविंद मरकाम, मतपत्र प्रिटिंग के नोडल अधिकारी श्री अंजनीश पन्द्रे एवं श्री अमित मरावी भी उपस्थित थे।
अलग-अलग रंगों के होंगें मतपत्र
मतपत्र प्रिटिंग की तैयारियों के निरीक्षण के दौरान बताया गया कि प्रत्येक विकासखंड के मतपत्र प्रिटिंग के लिए अलग-अलग टीम बनायी गई है। जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी रंग, जनपद पंचायत सदस्य के लिए पीला रंग, सरपंच के लिए नीला रंग एवं पंच के लिए सफेद रंग मतपत्र प्रिंट किया जायेगा। कलेक्टर डॉ मिश्रा ने मतपत्र प्रिटिंग के नोडल अधिकारी एवं उनकी टीम के सदस्यों से कहा कि वे मतपत्र प्रिटिंग में पूरी सावधानी बरतें। इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि नहीं होना चाहिए। मतपत्र की प्रिटिंग को अंतिम रूप देने से पहले प्रत्याशी का नाम, उसका चुनाव चिन्ह, मतपत्र का रंग, मतपत्र का क्रमांक आदि अच्छी तरह से जांच लें और पूरी तरह से संतुष्ट होने के बाद ही मतपत्र को प्रिंट करायें। जिस विकासखंड के मतपत्र प्रिंट कराना है उस विकासखंड से एक सहायक रिटर्निंग आफिसर को भी फ्रूफ के समय मौजूद रखने कहा गया।
कलेक्टर डॉ मिश्रा ने मतपत्र प्रिटिंग स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने एवं बगैर पास के किसी भी व्यक्ति का स्थल पर आना प्रतिबंधित करने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने मतपत्र प्रिंट करने के लिए बनाये गये कम्प्यूटर कक्ष, प्रिटिंग के कागज एवं प्रिटिंग मशीन का भी निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिये।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.