बस स्टैंड में वन स्टॉप सेंटर ने चलाया महिलाहेल्प लाइन जागरूकता अभियान
बालाघाट -24 दिसंबर 2021 को बस स्टैंड बालाघाट में महिला हिंसा, महिला हेल्पलाइन 181, वन स्टॉप सेंटर, सेफ सिटी योजना की जन जागरूकता के लिए वन स्टॉप सेंटर महिला एवं बाल विकास विभाग, पुलिस विभाग थाना यातायात, गैर सरकारी संगठन सखी वेलफेयर सोसायटी, हम फाउंडेशन, ग्रामीण विकास संगठन के सामाजिक कार्यकर्ताओं के समन्वय से ड्राइव आयोजित की गई । जिसमे वन स्टॉप सेंटर बालाघाट से प्रशासक एवं समस्त कर्मचारी, पुलिस विभाग थाना यातायात प्रभारी शैलेंद्र सिंह यादव एवं पदस्थ सहायक उप निरीक्षक, कांस्टेबल, बस एसोसिएशन के सदस्य पवन ट्रेवल्स से श्री पवन मंगे, सूत्र सेवा बस सर्विस से श्री प्रतीक श्रीवास्तव एवं कौशल ट्रेवल्स से श्री गुड्डू कौशल उपस्थित रहे ।
ड्राइव में सभी बस चालक, ऑटो चालक, कंडक्टर, बस स्टैंड में स्थित दुकानदार को वन स्टॉप सेंटर सखी योजना की जानकारी, महिला हेल्प लाइन 181 के बारे में जागरूक किया गया कि यदि कोई भी महिला या बालिका गुम हालत में यह हिंसा से पीड़ित मिले तो तुरंत 181 या वन स्टॉप सेंटर में संपर्क कर महिला को सुरक्षित कर सहायता दिलाया जाए । बस स्टैंड में स्थित सभी बसों, ऑटो में बस स्टैंड में स्थित दुकानदार की दुकानों में, यात्री प्रतीक्षालय में 181 महिला हेल्प लाइन एवं वन स्टॉप सेंटर का पैंपलेट चस्पा किया गया एवं यात्रिगणों को पैंपलेट वितरण किए गए ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.