सीएमएचओ डॉ पांडेय ने दुर्गम क्षेत्र के ग्रामों में टीकाकरण कार्य का किया निरीक्षण
बालाघाट आम जन को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए 23 दिसंबर को जिले में भी कोविड वैक्सीन टीकाकरण महा अभियान चलाया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय ने परसवाड़ा विकासखंड के ग्राम सोनेवानी, मोहनपुर, चालीसबोड़ी तथा लामता क्षेत्र के ग्राम सालेभर्री एवं सर्रा का भ्रमण कर में कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोविड वैक्सीन के दोनो डोज लगवाना अनिवार्य है। अब कोरोना का नया वेरियंट आमीक्रान भी आ गया है। जिन लोगों को कोविड वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके हैं उनमें ओमीक्रान का असर नहीं होगा। अत: 18 वर्ष से अधिक की आयु के सभी लोग शीघ्र टीका लगवा लें। इस अवसर पर समाज सेवी संस्थाओं की ओर से ग्राम सालेभर्री एवं सर्रा में ग्रामीणों को ठंड से बचाव के लिए 86 कंबल, स्वेटर, कपड़े और आंगनवाड़ी केन्द्रों के बच्चों को खिलौने, स्लेट, पेंसिंल का वितरण किया गया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.