बोरा भराई के नाम पर किसानों से राशि लेने वालों पर होगी कार्यवाही किसानों की धान की ढेर लगाने के बाद बोरों में भरा जाय
बालाघाट -किसानों को उनकी उपज का वाजिब दाम दिलाने के लिए शासन की नीति के अनुसार जिले में 193 केन्द्रों पर समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की जा रही है। धान खरीदी केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान संज्ञान में आई खामियों को देखते हुए कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने सभी खरीदी केन्द्रों के प्रभारियों को निर्देशित किया है कि बोरा भराई के नाम पर किसानों से 05 से 06 प्रति क्विंटल की राशि लेने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाये।
इस संबंध में दिये गये निर्देशों में कहा गया है कि 23 दिसंबर 2021 को रामपायली, गर्रा, सिगोड़ी एवं अन्य केन्द्रों के निरीक्षण में पाया गया कि समितियों द्वारा क्रय की जा रही धान बिना ढेर लगाये बोरे से बोरे में पलटाई जा रही है एवं कृषकों को बारदाना ऑफलाईन बाटा जा रहा है। इसके साथ ही कृषकों से बोरा भराई के नाम पर 5 से 6 रु प्रति क्विंटल के मान से लिया जा रहा है। ऐसे करने वाले पर कडी कार्यवाही की जायेगी। समितियों द्वारा क्रय की जा रही धान ढेर लगाकर एवं जिन कृषकों को ऑनलाईन टोकन जारी हो रहे हैं उन कृषकों को धान बारदाने में भराने का कार्य समिति स्तर से किया जाये । उपार्जन नीति के अनुसार कृषकों को धान उपार्जन केन्द्र पर धान पलटाने तक का ही कार्य कराया जाये। अन्यथा की स्थिति में यदि किसी समिति में पुनः निरीक्षण के दौरान यह पाया जाता है तो संबंधित शाखा प्रबंधक समिति प्रबंधक उपार्जन प्रभारी एवं डाटा आपरेटर के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।
जिला सकहारी केन्द्रीय बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजीव सोनी ने सभी समिति प्रबंधकों को निर्देशित किया है कि उपार्जन केन्द्रों पर हो रही धान खरीदी का प्रतिदिन निरीक्षण करे एवं उपार्जन केन्द्रों पर हो रही अनियमितता को तत्काल दूर करायें, अन्यथा की स्थिति में संबंधित के विरुद्ध सेवा नियम के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.