महिला सरपंच के फर्जी हस्ताक्षर, सचिव सुरेश खुटे के खिलाफ सरपंच ने दर्ज कराई शिकायत,
सेंट्रल न्यूज़ इंडिया कोरबा - कोरबा जिला जनपद अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत चाकामार अपने कार्यप्रणाली को लेकर बीते कई दिनों से जिला मुख्यालय में सुर्खियां बटोरे हुए है, लेकिन पंचायत में बैठे शासकीय करिंदों पर प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। वहीं ग्राम पंचायत चाकामार के सरपंच रामेश्वरी मंझवार ने बताया कि जब से सचिव सुरेश खुटे ने चकामार पंचायत का प्रभार लेने के बाद से लेकर अब तक वेतन पत्र पर सरपंच सील एवं हस्ताक्षर नहीं लिया गया, सचिव सुरेश खुटे ने सरपंच के फर्जी सील एवं हुबहू हस्ताक्षर का उपयोग कर वेतन प्राप्त किया जा रहा, फर्जी हस्ताक्षर कर अनापत्ति प्रमाण पत्र दे दिया लेकिन जैसे ही इसकी जानकारी सरपंच को लगी तो उनके द्वारा राजगामार थाने में सचिव के खिलाफ शिकायत दी गई की उनके पदमुद्रा व हस्ताक्षर से फर्जी प्रमाण पत्र तहसील में दिया गया है,
जिसकी जांच कर कार्यवाही की जाएगी। चकामार सरपंच रामेश्वरी मंझवार का कहना है कि हमारे पंचायत में पदस्थ सचिव सुरेश खुटे पंचायत में उपस्थिति ना के बराबर रहता है, वह अपनी मर्जी से पंचायत में आते हैं और चले जाते हैं, जिससे ग्राम वासियों को बहुत अधिक समस्या का सामना करना पड़ता है, जैसे राशन कार्ड, आधार कार्ड, पेंशन जैसे शासकीय योजनाओं से ग्रामवासी वंचित रहते हैं, हमारे द्वारा कई बार सचिव को समझाइश दी गई उसके बावजूद भी सचिव समझने को तैयार नहीं, ग्राम वासियों के समस्याओं को देखते हुए सरपंच रामेश्वरी मंझवार ने जनपद सीईओ, जिला सीईओ, रामपुर विधायक एवं पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर एवं कलेक्टर मैडम को भी सचिव सुरेश खुटे के कारनामों का अवगत कराया गया जा चुका है,
उसके बावजूद भी जिला प्रशासन एवं क्षेत्रीय विधायक द्वारा सचिव सुरेश खुटे पर कार्यवाही करने के बजाए मेहरबान नजर आ रहे हैं, सरपंच रामेश्वरी मंझवार द्वारा 2 माह पूर्व छत्तीसगढ़ प्रभारी मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम जी को सचिव सुरेश खुटे के भ्रष्टाचार एवं कमीशन खोरी को लेकर शिकायत की गई थी, शिकायत पर प्रभारी मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने सचिव सुरेश खुटे के संबंध में रिश्वतखोर, कमीशन खोरी एवं पंचायतों में मनमर्जी कार्य के संबंध में आवेदन प्रस्तुत कर कलेक्टर को भेजा गया,

















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.