गणना के लिए बाघ, तेंदुआ एवं अन्य परभक्षियों के साक्ष्य ढूंढने का कार्य प्रारंभ
प्रथम दिन 69 बीटों में बाघ की उपस्थिति के साक्ष्य मिले
बालाघाट ःअखिल भारतीय बाघ आंकलन 2022 के फेस-1 डेटा कलेक्शन कार्य के तृतीय चरण में बालाघाट वनवृत्त अंतर्गत उत्तर सामान्य वनमंडल के पांच परिक्षेत्रों की 116 बीटो मे दिनांक 15 दिसंबर 2021 से बाघ, तेंदुआ एवं अन्य परभक्षियों के साक्ष्य ढूंढने का अभ्यास आरंभ हुआ है।
एसडीओ श्री प्रशांत साकरे ने बताया कि बाघ आंकलन के प्रथम दिन 116 बीटो मे से 69 बीटो मे बाघ की उपस्थिति के साक्ष्य दर्ज हुए हैं, वहीं 100 बीटो मे तेंदुए की उपस्थिति के साक्ष्य दर्ज किए गए। आगामी दिनो मे बाघ एवं तेंदुए की उपस्थिति वाली बीटो मे वृद्धि की संभावना है। फेस-1 तृतीय चरण के इस डेटा कलेक्शन कार्य में मुख्य वनसंरक्षक श्री नरेंद्र सनोडिया एवं वनमंडलाधिकारी उत्तर सामान्य वनमंडल श्री अभिनव पल्लव का सतत मार्गदर्शन एवं कुशल नेतृत्व रहा है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.