डोंगरगांव
नन्हे 03 वर्षीय बालक कनिष्क साहू कोरोना जागरूकता अभियान अपने साईकिल में तख्ती लगाकर चला रहे हैं
डोंगरगांव।
देश- विदेश से लेकर राज्य जिले में कोरोना इस क़दर फैले हुए हैं जिस से बच पाना मुश्किल हो रहा है हर बार एक से बढ़कर एक नया वैरिएंट आ रहा है अभी वर्तमान में ओमिक्रान का नया वैरिएंट हावी हो रहा है हमारे राजनांदगांव जिले में लगातार कोरोना कि संख्या में प्रतिदिन इजाफा हो रहा है जिसे देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रेडियोग्राफर के पद पर कार्यरत भोज साहू के 03 वर्षीय पुत्र कनिष्क साहू द्वारा अपने छोटे से साईकिल में कोरोना जागरूकता के लिए विभिन्न जागरूकता पोस्टर लगा रखा है
जो कि आमलोगों को आकर्षित कर रहा है साथ ही आमलोगों को पोस्टर के माध्यम से कोरोना से बचने के लिए , मास्क लगाने,बार बार हाथ सैनिटाइज करने,दो गज की दूरी बनाने रखने ,कोरोना वैक्सीनेशन लगाने जैसे तमाम संदेश अपने सायकल के माध्यम से दे रहे हैं साथ ही उनके सायकल के सामने लगे तिरंगा को लोगों को अपनी ओर खींचे ले आ रहा है इस तरह एक अनोखी तरीके से नन्हे बालक का जागरूकता अभियान को सभी तरफ सराहना मिल रहा है।
सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.