केवलारी विधानसभा क्षेत्र कान्हीवाड़ा मंडल के अंतर्गत आज दिनांक 16/01/2022 दिन रविवार को भोमा टोला, जोराबारी
,
सीएन आइ न्यूज सिवनी (म.प्र.)से जिला ब्यूरो की रिपोर्ट पिंडरई,माहुलझिर,समनापुर,मलांजपुर आदि ग्रामों का दौरा विधायक श्री राकेश पाल सिंह, अन्नदाता किसान बंधुओं की फसलों को हुए नुकसान का जायजा लिया।
इस दौरान विधायक श्री राकेश पाल सिंह के साथ राजस्व अमला भी उपस्थित रहा।क्षेत्र में हुई ओलावृष्टि का जायजा लेने पहुंचे केवलारी विधायक राकेश पाल सिंह* कान्हीवाड़ा एंव पलारी क्षेत्र में कल हुई ओलावृष्टि का जायजा लेने *केवलारी विधायक राकेश पाल सिंह* पहुंचे जहां उन्होंने खेतों में पहुंचकर ओलावृष्टि से हुआ नुकसान का जायजा लिया और किसानों को कहा कि इस प्राकृतिक आपदा में वह किसानों के साथ हैं और उन्होंने एसडीएम एवं कलेक्टर से दूरभाष पर चर्चा कर कान्हीवाड़ा,पलारी एवं केवलारी क्षेत्र में हुए नुकसान के बारे में अवगत कराया है और उन्होंने कहा है कि शीघ्र ही पटवारियों से क्षेत्र का अवलोकन कराया जाए कितना नुकसान हुआ है चर्चा की है विधायक राकेश पाल सिंह पलारी,केवलारी एवं कान्हीवाड़ा क्षेत्र के खेतों में पहुंचकर ओलावृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लिया और उन्होंने किसानों से मुलाकात कर इस आपदा में हर संभव मदद का आश्वासन दिया है इन सभी ग्रामों में जमकर ओलावृष्टि से किसानों की फसल पूरी तरह बर्बाद हुई है जिसको लेकर किसान चिंतित है और इस प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान से परेशान है केवलारी विधायक राकेश पाल सिंह, के साथ मंडल अध्यक्ष योगेश चन्द्रवंशी, सतीश जैन राज साहू धोनी कृष्ण कुमार चंद्रवंशी बसंत चंद्रवंशी रामेश्वर चंद्रवंशी होशियार चंद्रवंशी उमेंद्र चंद्रवंशी दिल्ली चंद्रवंशी रमेश अग्रवाल शिवम अग्रवाल राकेश मोदी आशुतोष सूर्यवंशी अमित चंद्रवंशी नेपाल चंद्रवंशी समस्त ग्रामवाशी एंव भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति थी।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.