रायपुर, 12 जनवरी 2022
अवाम हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी के तत्वावधन में चलाये जा रहे सुपोषण अभियान के तहत आर्थिक रूप से कमजोर निर्धन असहाय भूखे जरूरतमंदो तक भोजन पहुंचाया जा रहा है। जिसमे संस्था के संस्थापक मोहम्मद सज्जाद खान ने स्वयं जमीनी स्तर पर उतर कर सक्रिय भूमिका निभाने वाले सदस्यों के साथ रायपुर राजधानी के शासकीय अस्पतालों में डीकेएस अंबेडकर अस्पताल, जिला अस्पताल मे दूरदराजो से बीमार व्यक्तियों के इलाज के आने वाले परिजनों को नियमित रूप से दोपहर और रात्रिकालीन सैकड़ों जरूरतमंदों को हर दिन पौष्टिक भोजन मुहैया कराया जा रहा है।
इसी कड़ी में संस्था द्वारा निःशुल्क भोजन वितरण कार्य के 377वे दिन आज 12 जनवरी 2022 को शहर में हो रही बारिश झड़ी के बीच रायपुर राजधानी के विभिन्न स्थानों, रेलवे परिसर, फुटफाथ पर जिंदगी जी रहे जरुरतमंद तथा शासकीय डीकेएस अस्पताल में दूर दराज से इलाज के लिए आये मरीजों के परिजनों को दोनों वक़्त का गर्म और पौष्टिक भोजन मुहैया कराया गया साथ ही शहर में बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए मास्क का भी वितरण कर साफ स्वच्छ रहने के लिए जागरूक किया गया।
इस कार्य में संस्थापक मोहम्मद सज्जाद खान के साथ सैय्यद ज़ाकिर हुसैन, योगेश्वर सिन्हा, अनमोल जैन, अरहम खान, राजकुमार साहू तथा संस्था के अन्य सदस्यों ने अपना सहयोग प्रदान किया।
प्रेषक :-
ज़ुबैर खान
मिडिया प्रभारी
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.