रायपुर, दिनांक 19 जनवरी 2022
संस्था अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी रायपुर द्वारा गरीब जरुरतमंदो, निशक्तजनों बेसहारा विक्षिप्त महिलाओं एवं पुरूषों को 384 दिनों से निरन्तर निःशुल्क भोजन वितरण कर संस्था के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने एक मिसाल कायम किया : मोहम्मद सज्जाद खान, संस्थापक
राजधानी की जनहित एवं समाजसेवी संस्था, अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी, रायपुर द्वारा संस्थापक, मो. सज्जाद खान के नेतृत्व में नियमित रूप से बाटें जा रहे निःशुल्क भोजन वितरण के *384वें दिन* में स्थानीय रायपुर रेल्वे स्टेशन परिसर, फुटपाथ में बेसहारों, लाचार व्यक्ति, वृद्धजनों, जरूरतमंदों तथा शासकीय अस्पतालों, डीकेएस अस्पताल में दूर दराज अन्य संभाग, जिला दूर दराज गांव कस्बों से इलाज के लिए आये मरीजों के परिजनों को निःशुल्क गर्म भोजन उपलब्ध कराया गया।
संस्थापक, मो. सज्जाद खान ने बताया कि मानवीय मूल्यों के आधार पर संस्था निरंतर रूप से यह कार्य करते आ रही है एवं लंबे समय से अस्पतालों में दूर दराज से इलाज के लिए रुके मरीज हैं तथा आर्थिक तंगी की वजह से भोजन व्यवस्था नहीं कर पाते हैं, इसलिए संस्था द्वारा निःशुल्क भोजन सेवा के माध्यम से उन जरूरतमंदों को एक साल पूर्ण करते हुए माह जनवरी 2021 से नियमित रूप से दोनों वक़्त का गर्म भोजन उपलब्ध करावाया जा रहा है।
आज इस सेवा कार्य में संस्थापक, श्री मोहम्मद सज्ज़ाद खान के साथ सैय्यद ज़ाकिर हुसैन, पं. अनिल शुक्ल, योगेश्वर सिन्हा, ज़ुबैर खान, अनमोल जैन, फराज खान, राजकुमार साहू एवं अन्य सदस्यों ने अपनी सेवाएं प्रदान की।
प्रेषक :-
ज़ुबैर खान,
मिडिया प्रभारी
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.