युवा संन्यासी ने निजी मुक्ति को जीवन का लक्ष्य नहीं बनाया था, अपितु करोड़ों देशवासियों के उत्थान को ही अपना जीवन-लक्ष्य बनाया...
दुर्ग शहर - आध्यात्मिक चेतना के प्रकाश पुंज, भारत वर्ष के प्रतिनिधि एवं श्री रामकृष्ण परमहंस के शिष्य स्वामी विवेकानंद एक ऐसे संत थे जिनका रोम-रोम राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत था।
राष्ट्र के दीन-हीनजनों की सेवा को ही वे ईश्वर की सच्ची आराधना मानने वाले इस युवा संन्यासी ने निजी मुक्ति को जीवन का लक्ष्य नहीं बनाया था, अपितु करोड़ों देशवासियों के उत्थान को ही अपना जीवन-लक्ष्य बनाया था।
आज युवा उनसे प्रेरणा लेकर "त्रण.त्रत्रयुवा शक्ति से बदल रहा है परिवेश,परिवेश बदलने से बदल रहा है देश।"नई चेतना का यह युवा महोत्सव,नवनिर्माण का दे रहा संदेश।
आज राष्ट्रीय युवा दिवस एवं स्वामी विवेकानंद जी जन्म जयंती के अवसर पर विवेकानंद सभागार में बहुप्रतिष्ठित आदमकद प्रतिमा में माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित किया गया ।
इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष विनायक नातू, पूर्व उपाध्यक्ष जगदीश गुप्ता, मंडल द्वय महामंत्री पोषण साहू, राकेश यादव, सह कोषाध्यक्ष नरेश शर्मा, मंत्री मोहन बागुल, संजय शुक्ला, राकेश सिंगरौल, भाजयुमो उपाध्यक्ष चंदन साहू,
गुलशन साहू, महामन्त्री अनिकेत यादव, प्रचार प्रसार प्रमुख अजय गोस्वामी सहित कसारीडीह बोरसी भाजपा मंडल के कार्यकर्ता व पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे ।
लुकेश साहू सी.एन. आई न्यूज दुर्ग जिला ब्यूरो छ.ग मो-8103945853 मेल lukeshsahu853@gmail.com
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.