सीएन आई न्यूज सिवनी (म.प्र.)से जिला ब्यूरो की रिपोर्ट
श्रीमति शशिगुप्ता बनी दिल्ली की संरक्षक एवं प्रचार मंत्री तथा भूलनकुमार शाह बने बिहार के प्रांतीयकार्यकारणी सदस्य
दिनोंक 07/01/2022 दिन शुक्रवार को मानवाधिकार जागरुकता फानडेशन आर टी आई भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक मान्यनीय किशोर डगले एवं राष्ट्रीय महामंत्री जुगलकिशोर जी दिल्ली कि आनुशंसा डा, ,,मनोज बात्री राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ,, राष्ट्रीयजन सम्पर्क उपकार्यालय शांस्त्री वार्ड सिवनी द्घारा श्रीमति शशिगुप्ता गांधीनगर दिल्ली एवं भूलनकुमार शाह मुकाम काटी कस्वा थाना काटी कस्वा मुज्फ्फरपुर बिहार को प्रातीयं सदस्य मनोनीत किया ।
श्रीमति शशि गुप्ता दिल्ली एवं भूलन कुमार शाह को निर्देश किया गया कि ACCS एन्टी करप्शन एन्ड क्राईम कन्ट्रोल मानवाधिकार जागृरुता फाउडेशन भारत की गोपनीयता बनाये रखते हुए प्रशासन ,के पदघिकारी जेसे पुलिस विभाग सी, बी, आई, एवं अन्य सभी विभागो की सहायता या सहयोग करते हुए एंव सहायता लेते हुए भ्रष्ट्राचार एवं अपराधो , महिलाऐ का शोषण , बालविवाह , पुरानीकुरुतीया के विरुद्ध लड़ाई लड़कर समाजएंव राष्ट्रहित ,जनहित की रक्षा करते हुए संगठन का विस्तार करे ।
हम एवं हमारी संस्था आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते है ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.