98की उम्र में रासो बाई की जज्बा को सलाम कोरोनों का दूसरा डोज का टीका लगाने पर प्रणाम ।
सी एन आई न्यूज साल्हेवारा से चन्द्रभूषण यदु की रिपोर्ट ।
साल्हेवारा - कलेक्टर साहब तारन प्रकाश सिंन्हा जी के जद्दोजहद से वनांचल शतप्रतिशत टीकाकरण की ओर बड़ते कदम कपकंपाती हुई ठंड बेमौस बारिश की कहर में रासो बाई 98 वर्ष की उम्र में कोरोना का दूसरा डोज लगाकर ऐ जता दिया है कि जीवन जितना ज्यादा हो जिया जा सकता है ।उसे पता भी नहीं है की टीका क्यों और कैसे लगा रहे है
पर बेबाक अंदाज में बोलती हुई खुशी से कोरोना का दूसरा डोज की टीका लगवाई है ।परिवार और पास पड़ोस के लोग कहते रहे की मौसम ठीक नही है अभी ना लगवायें पर रासो बाई को किसी की भी बात रास नहीं आई और टीका लगा ही डाली ऐसे माता जी की जज्बा को सलाम करते हुये प्रणाम करते है कि रासो बाई की उम्र को देखते हुये आज की बुजुर्ग युवा महिला पुरुष सबक ले की जीवन बहुत लंबी है ।जीने की चाहत ऐसी होनी चाहिये जिससे औरो को सीख मिले अंधविस्वास का अध्याय खत्म करते हुये जन जागरूकता का मिशाल पेश करने वाली रासो बाई को प्रशस्ति पत्र से नवाजा जाना चाहिये ।
जिससे कोरोना को हराये जाने का संदेश देश दुनिया के इतिहास में लिखा जाना चाहिये ।
प्रथम डोज वैक्सीनेशन के साथ ही दुसरा डोज युद्ध स्तर पर जारी है लगातार गांवों में मुनादी कराकर घर पहुँच सेवा देने वाले स्वास्थ्य विभाग साल्हेवारा के डांक्टर एम बी बी एस प्रकाश वर्मा स्वास्थ्य कर्ता मितानीन दीदी नर्स बधाई के पात्र है जिन्होंने अपनी सेवायें देते हुये टीकाकरण अभियान को सफल बनाने ऐड़ी चोटी एक कर रहे है ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.