Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Wednesday, January 12, 2022

दुर्ग - महापौर ने स्वास्थ्य अधिकारी के साथ की समीक्षा। कोरोना संक्रमण के बचाओ के संबंध में किये जा रहें कार्यो की जानकारी ली...

महापौर  ने की अपील नोवल कोरोना वायरस कोविड 19 नए वेरिएंट ओमीक्रोन के रोकधाम हेतु समस्त फ्रंट लाइन वर्करों अधिकारी व कर्मचारियों बूस्टर अवश्य लगवाए...



दुर्ग/ 12 जनवरी। नगर पालिक निगम महापौर धीरज बाकलीवाल ने एमआईसी सदस्य अब्दुल गनी,मनदीप सिंह भाटिया के मौजूदगी में स्वास्थ्य अधिकारी गिरीश दीवान के साथ कोरोना से बचाओ के संबंध में किये जा रहे कार्यो की समीक्षा बैठक की।



बैठक में अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि शहर में जहाँ संक्रमित क्षेत्र है वहाँ प्रतिदिन सेनिटाइजर का छिड़काव करें। उन्होंने नागरिको कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से सावधान रहें और लोगो को जागरूक करें।


 मास्क के लिए लोगों को जागरूक करते रहें। मास्क लगाना बेहद जरूरी है। और वैक्सीनेशन के साथ मास्क ही हमारे लिए बड़ा हथियार है।बैठक में एकडरमेंन कृष्ण देवांगन,मनीष यादव,पूर्व विजयंत पटेल समेत अन्य मौजूद थे।


महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर आने की संभावना प्रबल दिखने लगी है। प्रदेश व जिले में दिन ब दिन जितने केस आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहली और दूसरी लहर से अभी हम बचे हैं। 


खासकर दूसरी लहर में जो स्थिति निर्मित हुई थी उससे अभी हमें बचना है तो हमें अत्यधिक सतर्कता बरतने की जरूरत है। कोरोना के केस कम आने लगे तो हमने अपनी दिनचर्या भी बदल दी। हम पहली और दूसरी लहर के समय जो सतर्कता बरत रहे थे उसे बरतें।


कोरोना संक्रमण एक बार फिर हमारे आसपास है, इसलिए हमें अब मास्क लगाने की आदत डाल लेनी चाहिए। कपड़े से बने मास्क यदि हम लगा रहे हैं तो डबल लेयर लगाएं और बार-बार उसे निकालने और मुंह के नीचे रखने का प्रयास न करें। हाथों में सैनिटाइजर लगाएं और साबुन से हाथ धोए।


महापौर की अपील-टीकाकरण में दिखाएं जागरूकता-


महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि 15 से 18 वर्ष के किशोरों और युवाओं को टीकाकरण लगाने का काम शुरू हो चुका है। सभी युवा और किशोर टीकाकरण के लिए उत्साह दिखाएं और अन्य साथी युवाओं को जागरूक करें। 


वर्तमान में कोरोना से बचने का दो ही प्रमुख साधन है। पहला टीकाकरण और दूसरा मास्क लगाने का। इसलिए इन दोनों को हमें अपनाना ही होगा। उन्होंने युवाओं से टीकाकरण में जागरूकता दिखाने की अपील की है।


महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि कोरोना गाइडलाइन के नियमों का पालन करें। हम सब के लिए चेतावनी है। हमारा पूरा शहर कंटेनमेंट जोन न बन पाए यह हम यह चाहते हैं तो सतर्क रहें। यदि कोई काम नहीं है तो घर से बाहर न ही निकले।

 

सर्दी खांसी और बुखार की स्थिति में खुद से इलाज करने के बजाय चिकित्सकों की सलाह लें और कोरोना टेस्ट जरूर कराएं।



लुकेश साहू सी.एन. आई न्यूज दुर्ग जिला ब्यूरो छ.ग मो- 8103945853 मेल lukeshsahu853@gmail.com

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad