नगर पालिका सिवनी द्वारा चौक-चौराहों में नुक्कड नाटक के माध्यम से दिया जा रहा स्वच्छता का संदेश
युवा दिवस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए CMO नवनीत पांडे
सीएन आई न्यूज सिवनी (म.प्र.)से जिला ब्यूरो की रिपोर्ट
सिवनी में आज 12 जनवरी 2022 को स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई जाती है साथ ही इस दिन राष्ट्रीय युवा दिवस भी मनाया जाता है राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आज विभिन्न स्थानों कार्यक्रम आयोजित किये गये जिसमें कलेक्ट्रेड परिसर में बने जय स्तम्भ पर भी युवा दिसस कार्यक्रम हुआ जिसमें सभी लोकतंत्र सैनानियों को जय स्तम्भ पर आमंत्रित किया गया।
क्योंकि बिना बुजुर्गो के, बिना बडो के ये तजुर्बो इनके आशीर्वाद के बिना युवा महोत्सव सफल नहीं हो सकता कोई भी युवा बिना इनके अनुभव के बिना आगे नहीं बढ सकता अनुभव साझा करने के लिये आज युवा दिवस के अवसर पर इन्हे आमंत्रित किया गया।
वहीं स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत नगर के अलग-अलग स्थानों - बाहुबली चौक, भैरोगंज चौक, शुक्रवारी चौक, छिन्दवाड़ा चौक, में कठपुतली एवं नुक्कड़ नाटक के आयोजन किये गये जिसमें मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री नवनीत पांडे सम्मिलित हुए।
सीएमओ श्री पांडे ने बताया कि उक्त नुक्कड नाटक का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 हेतु लोगो में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने एवं कोरोना के प्रति लोगो में जागरूकता लाने के लिये नगर पालिका परिषद सिवनी द्वारा विभिन्न चौक एवं चौराहों में ऐसे आयोजन किये जा रहें है।
स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत अंबेडकर वार्ड क्रमांक 22 को आत्म निर्भर वार्ड घोषित किया गया है इस कार्यक्रम में वार्ड के आम नागरिकगण, नोडल अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन, बिंदेश्वरी पंद्रे, सहायक स्वच्छता निरीक्षक श्री राजकुमार पवमें, वार्ड प्रभारी श्री गजेन्द्र चिन्टोले, श्री योगेश लाहोरिया एवं शुभम पाठक उपस्थित रहे ।
इसके पश्चात सीएमओ श्री पांडे नगर पालिका के मानस भवन में सम्पन्न हुए स्वरोजगार कार्यक्रम में माननीय सांसद जी, माननीय विधायक जी एवं मान. जिलाध्यक्ष जी, के साथ सम्मिलित हुए ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.