प्रभा साहू ने लिया मड़ियान में महिलाओं की बैठक
डोंगरगांव -जिला पंचायत सदस्य प्रभा साहू क्षेत्र क्रमांक 15 अपने निर्वाचन क्षेत्र के डोगरगढ़ विकास खंड के ग्राम पंचायत मड़ियान में समस्त महिला समूह की महिलाओं की बैठक आयोजित की गई बैठक में जिला पंचायत सदस्य के साथ डोगरगढ़ जनपद के उपाध्यक्ष नरेंद्र वर्मा की उपस्थिति रही महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने तथा बैंक के माध्यम से लोन निकालकर रोजगार प्रदान करवाने महिलाओं को प्रोत्साहित किया गया महिलाओं को निरंतर आवक जावक बैंक में बनाकर रखने तथा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक से जुड़कर रोजगार करने हेतु जानकारी दिया गया
महिलाओं को मछली पालन ,बकरी पालन ,मुर्गी पालन ,जैसे योजनाओं के लाभ लेने हेतु आगे आने के लिए जिला पंचायत सदस्य द्वारा , बताया गया साथ ही शासन की योजनाओं के अंतर्गत बाड़ी योजना से घर की बाड़ी मे सब्जी उत्पादन करने हेतु निशुल्क बीज प्रदान करवाने एवं आर्थिक रूप से मजबूत होने हेतु सिलाई मशीन प्रशिक्षण ,मशरूम की खेती, ब्यूटी पार्लर की कोर्स ,अचार पापड़ बनाने, चूड़ी कंगन बनाने, अगरबत्ती बनाने जैसे प्रशिक्षण का लाभ दिलाने ग्राम में केंद्र खोलने के लिए जिला पंचायत सदस्य ने कहा, खादी ग्राम उद्योग के तहत विभिन्न प्रकार की महिलाओं के लिए योजनाएं संचालित जिला पंचायत कार्यालय से होती है उनके योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु महिलाओं को प्रोत्साहित किया गया
उपाध्यक्ष द्वारा महिलाओं को इंदिरा शक्ति महिला संगठन के माध्यम से रोजगार अपनाकर आर्थिक रूप से मजबूत होने एवं गांव में प्रशिक्षण का कार्यक्रम किया जाएगा जिसमें महिलाओं द्वारा ज्यादा संख्या में भाग लेने और शासन की योजनाओं का लाभ लेने हेतु महिलाओं को संगठित रहने की सलाह दिया बैठक कार्यक्रम में ग्राम पंचायत मड़ियान की सरपंच राजोबाई कोसा एवं बड़ी संख्या में गांव की महिलाओं की उपस्थिति रही।
सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.