रोको टोको के तहत बिना मास्क लगाए लोगो का काटा गया चालान
बालाघाट।वारासिवनी नगर पालिका परिषद द्वारा रोको-टोको अभियान के तहत भीड़ भाड़ वाले इलाके व दुकानों में जांच अभियान चला कर चालानी कार्यवाही की जा रही है।एसडीएम संदीप सिंह के द्वारा नगर भ्रमण कर आमजनों को कोरोना गाइड लाइन का सख्ती से पालन करने की समझाईस दे रहे हैं, वहीं बिना मास्क के घूम रहे लोगों का चालान काट कर उन्हें मास्क प्रदान कर रहे है। शनिवार की शाम लगभग साढ़े छह बजे एसडीएम दल बल सहित स्थानीय बस स्टैंड पहुंचे। जहां उन्होंने बस यात्रियों को मास्क लगाकर यात्रा करने की अपील की। वहीं बिना मास्क लगाए चाय और पान दुकानदारों के साथ वहां ख़ड़े ग्राहकों को भी दो गज दूरी बनाए रखने एवं मास्क पहनने की समझाइश देकर जुर्माना किया।
एसडीएम संदीप सिंह जब अपने अमले के साथ बस स्टैंड परिसर में पहुंचे तो बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों में अफरा तफरी मच गई। लोगों ने आपा धापी में अपने जेबों में रखे मास्क निकालकर चेहरे पर पहन लिए। इस दौरान बस स्टैंड स्थित चाय दुकान, पान ठेले वालों को बिना मास्क पाए जाने पर जुर्माना वसूला गया। वहीं जर्दा युक्त पान मसाला व अन्य सामग्री को देखकर एसडीएम ने पाउच और तम्बाखु के गुटखे जब्त करने का आदेश जारी कर दिया। पान दुकानदारों के पाऊच व तम्बाखु के गुटखे जब्त कर लिए गए। लेकिन फिर पान दुकान वालों की मिन्नातों के बाद एसडीएम ने चेतावनी देते हुए सामग्री वापस कर दी।
एसडीएम संदीप सिंह ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए कोरोना गाइड लाइन का कड़ाई से पालन करवाया जाएगा। बिना मास्क के पाए जाने वालों पर जहां जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। वहीं भीड़ भाड़ वाले जगहों पर शारीरिक दूरी का पालन कराया जाएगा। इस दौरान कार्रवाई में एसडीएम संदीप सिंह, तहसीलदार राजेन्द्र टेकाम, नायब तहसीलदार प्रतिभा पटेल, थाना प्रभारी कैलाश सोलंकी, सीएमओ राधेश्याम चौधरी, पटवारी राकेश सोनी के साथ राजस्व, नगर पालिका एवं पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.