साल्हेवारा उप तहसील का उद्घघाटन फीता काटकर जनपद पंचायत छुईखदान के अध्यक्ष नीना विनोद ताम्रकार ने किया ।
सी एन आई न्यूज साल्हेवारा से चन्द्रभूषण यदु की रिपोर्ट ।
साल्हेवारा - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने साल्हेवारा को उप तहसील के घोषणा के तुरंत दुसरे दिन तत्काल प्रभाव में आ गया है 4-1-2022 मंगलवार वनांचल के लिये मंगलकारी रहा ।
वैकल्पिक ब्यवस्था के तहत साल्हेवारा नव निर्मित सामुदायिक भवन रामपुर रोड साल्हेवारा कालेज के पास उद्घघाटन फीता काटकर जनपद पंचायत के अध्यक्ष नीना विनोद ताम्रकार ने किया ।
यह मांग विगत कई वर्षो से क्षेत्रवासियों के ओर से किया जा रहा था जो सप्ताह में 3 दिन नायब तहसीलदार अमरदीप अंचल लंबित राजस्व प्रकरणों का निराकरण त्वरित कार्यवाही करेंगे छोटे छोटे कार्य नामातरंण बटवारा विवाहित प्रकरणों के लिये 60, किलोमीटर की सफर तय करना पड़ता था ।
जिससे क्षेत्र वासियों को निजात मिल गई है ।इस मौके मर त्रिभुवन वर्मा तहसीलदार गंडई ,नीना विनोद ताम्रकार ,जनपंत पंचायत अध्यक्ष छुईखदान , साल्हेवारा ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष शेर सिंह मेरावी परमात्मा दास मानिकपुरी संतोष सेन रामपुर चन्द्रभूषण यदु ,गंगुराम मेरावी ,पंचम पटेल भाजीडोंगरी ,कमल अग्रवाल साल्हेवारा ,कमलेश जंघेल देवपुरा ,शिव साहु नचनिया ,मंगल साहु नचनिया ,गरीब दास कोटवार संतोष नामदेव सरपंच साल्हेवारा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि मौजुद रहे ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.