Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Tuesday, January 11, 2022

पंचायत राज में सरकारी स्कूल का टीचर, ठेकेदार बना मालामाल.......।

 पंचायत राज में सरकारी स्कूल का टीचर, ठेकेदार बना मालामाल.......।




ग्राम पंचायत में आये दिनों कही न कही गड़बड़ी देखने को मिलती है। किसी जगह ठेकेदार का दबदबा रहता है तो कही नेताओ का, लेकिन एक ऐसा मामला सामने आया है जहाँ एक सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक का ठेकेदार के रूप में दबदबा है।


गौरतलब है कि एक शिक्षक आम तौर पर आम लोगो को शिक्षा का पाठ पढ़ाते हैं लेकिन एक ऐसा शिक्षक है जो ठेकेदारी का काम करता है। यह मामला कोरिया जिले के विकासखंड बैकुंठपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत अंगा का है, जहाँ ठेकेदार औऱ सरपंच की मिली भगत से 5 लाख लागत की राशि से सी सी नाली सलेप निमार्ण कार्य महज 2 माह पूर्व कराया गया था। जिसका निर्माण कार्य में काफी अनियमितता से किए जाने का मामला सामने आया है, ग्रामीणों ने बताया कि सचिव सरपंच द्वारा नाली निर्माण कार्य को मुकेश गुप्ता को ठेके पर दे दिया गया जिसमे  ठेकेदार द्वारा मनमानी ढंग से घटिया कार्य करा दिया गया है।


जिससे एक माह पूर्व में बने नाली के सालेप अभी से टूटने लगे है, ग्रामीणों ने यह भी बताया कि सूचना पटल भी नहीं बनाया गया एक ग्रामीण का बाउंड्री वाल की दीवार पर सूचना पोर्टल लिख दिया गया है एवं घटिया किस्म का मटेरियल उपयोग किए जाने के कारण जगह जगह टूटने लगा है ।

इस इस संबंध में ग्राम पंचायत अंगा के सचिव के द्वारा बताया गया कि यह पंचायत का कार्य नहीं है मैं इस कार्य को नहीं जानता हूं, वहीं सरपंच के पति बलराम सिंह के द्वारा बताया गया कि यह पंचायत का कार्य है, पंचायत कार्य में कोई भी दुकानदार मटेरियल उधारी नहीं देता है इसी वजह से मुकेश गुप्ता के द्वारा कार्य कराया गया वह मटेरियल सीमेंट गिट्टी छड़ सभी प्रकार के सामग्री उपलब्ध पंचायत को करा कर कार्य किया करता है।

ग्रामीणों ने यह भी बताया कि मुकेश गुप्ता ठेकेदार एवं शिक्षक रसूखदार है विधायक अंबिका सहदेव का खास बता कर दादागिरी से पंचायत के काम को बाहर से लेबर ल लाकर कराता है इसी प्रकार अभी सीसी रोड का भी कार्य मुकेश गुप्ता के द्वारा कराया जाना है ग्रामीणों ने इस ठेकेदार के विरुद्ध आक्रोश एवं उचित जांच की मांग विभाग के आला अधिकारियों से किया है। मुकेश गुप्ता शिक्षक एवं ठेकेदार के द्वारा कई ग्राम पंचायतों के कार्यों में शामिल होकर अपना बिल वाउचर लगाकर पैसे का आहरण एवं सरपंच सचिव से मिलकर बंदरबांट का खेल चल रहा है।

जिले के संबंधित विभागीय अधिकारियों को खबरों के माध्यम से निंद्रा से जगाने का एवं ध्यान आकर्षित करने का कोशिश किया गया।


*CNI न्यूज़ से साहिल अंसारी की रिपोर्ट*

*कोरिया, बैकुंठपुर छत्तीसगढ़*

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad