जिले में उत्साह के साथ गणतंत्र दिवस पर्व मनाया गया
सीएनआई न्यूज़ बालोद से उत्तम साहू की रिपोर्ट
बालोद -जिले में 26जनवरी गणतंत्र दिवस पर्व गरिमामय वातावरण में मनाया गया।सभी शासकीय कार्यालयों सहित निजी संस्थानों में संस्था प्रमुखों ने ध्वजारोहण किया।जिले भर के शिक्षा संस्थानों में भी ध्वजारोहण किया गया।जिला मुख्यालय के कांग्रेस भवन में जिला अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर ने सुबह8बजे ध्वजारोहण किया और तिरंगे झंडे की सलामी ली और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के संदेश का वाचन भी किया।
इस दौरान जिला अध्यक्ष सुधाकर ने कहा प्रदेश को खुशहाल और समृद्ध रखने के लिए हम सभी एकता और भाईचारा के साथ रहे और आज ही के दिन स्वतंत्र भारत में सँविधान लागू हुआ था। गणतंत्र दिवस भारत का एक राष्ट्रीय पर्व है इसी दिन सन् 1950 को भारत सरकार अधिनियम 1935 को हटाकर भारत का संविधान लागू किया गया था।एक स्वतन्त्र गणराज्य बनने और देश में कानून का राज स्थापित करने के लिए संविधान को 26 नवम्बर 1949 को भारतीय संविधान सभा द्वारा अपनाया गया और 26 जनवरी 1950 को इसे एक लोकतान्त्रिक सरकार प्रणाली के साथ लागू किया गया। पूरे देश को इस दिन का इंतजार रहता है।
इस दौरान पूर्व विधायक डोमेन्द्र भेड़िया, जिला पंचायत अध्यक्ष सोना देवी देशलहरा उपाध्यक्ष मिथलेश नुरूटी,ब्लाक अध्यक्ष चंद्रेश हिरवानी,शहर अध्यक्ष अनिल यादव,महामंत्री रत्ती राम कोसमा,संभु साहू ,पुरुषोंत्तम पटेल, रामजी भाई पटेल,जिला पंचायत सदस्य ललिता साहू,संजय चंद्राकर,पीमन साहू, कमलेश श्रीवास्तव,प्रेमचंद क्षीर सागर,अनिल चेनानी, हसीना बेगम आदि उपस्थित रहे।
समितियों में फहराया गया तिरंगा
सेवा सहकारी समिति मेड़की और तरौद में प्राधिकृत अधिकारी आर के आलेंद्र ने ध्वजारोहण किया औऱ उपस्थित लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। इस दौरान चन्द्रिका प्रसाद देशमुख, कमलेश सिन्हा, भीष्म चंद्राकर,रोम लाल यादव, राकेश वैदे सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
पाररास समिति में अध्यक्ष ने किया ध्वजारोहण
सेवा सहकारी समिति पाररास में समिति अध्यक्ष दुर्जन सिंह साहू ने ध्वजारोहण किया।इस दौरान समिति के संचालक मंडल सदस्य केशरी ठाकुर,विश्वकर्मा बाई साहू, चिंता राम साहू, दयालु ठाकुर, लेखराम पटेल,फड़ प्रभारी भेष कुमार यादव, छन्नू राम साहू नन्द कुमार साहू सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।
आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मंगचुआ में अध्यक्ष पूनम कुमार देशमुख ने ध्वजारोहण किया और उपस्थित लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी इस दौरान संचालक मंडल सदस्य भागवत राम कोरेटी, रुपोतींन नायक, कुंती बाई प्रधान, जगेशर निषाद, सहायक प्रबंधक बी आर खरे सहित कर्मचारी उपस्थित रहे।
सेवा सहकारी समिति बेलौदी में अध्यक्ष मुरलीधर साहू ने समिति कार्यालय में ध्वजारोहण किया और गणतंत्र दिवस की बधाई दी इस दौरान प्रबंधक पी एल पटेल,सहायक प्रबंधक बसंत साहू, संचालक सदस्य जागेश्वरी साहू,देवनारायण साहू, विचित्र साहू, मेघनाथ साहू, नेतराम यादव, नेमसिंह ठाकुर, पारख साहू, रूपेंद्र साहू, दयालु राम सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
आदिमजाति सेवा सहकारी समिति खामतराई में अध्यक्ष गौतम चंद नखत ने तिरंगा फहराया और उपस्थित लोगों को लोकतंत्र के त्योहार गणतंत्र दिवस की बधाई दी।इस दौरान समिति उपाध्यक्ष पीताम्बर साहू,ओम बाई साहू सदस्य सुकलु राम साहू, सुरित राम साहू, तारा बाई मानिकपुरी, कल्लू राम साहू, गुप्ता राम साहू, रामलाल नायक, डोमलाल ठाकुर ,धनेश्वरी साहू प्रबंधक प्रदीप देशमुख,बीरेंद्र साहू, ललित साहू,मूलचंद साहू मौजूद रहे। आदिमजाति सेवा सहकारी समिति पिनकापार में प्राधिकृत अधिकारी डी आर धनेंद्र, प्रबंधक प्रेमुलाल भंडारी की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया इस दौरान कर्मचारियों सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.