कलेक्टर और एसपी ने किया नरसिंहपुर शहर का पैदल भ्रमण
नागरिकों को कोरोना अनुकूल व्यवहार करने की दी समझाइश
नरसिंहपुर, कलेक्टर श्री रोहित सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री विपुल श्रीवास्तव बुधवार को नरसिंहपुर शहर के पैदल भ्रमण पर निकले।
भ्रमण के दौरान अपर कलेक्टर श्री मनोज कुमार ठाकुर, सीएमओ नरसिंहपुर, अन्य अधिकारी, राजस्व विभाग के अधिकारी एवं पुलिस महकमा मौजूद रहा।
रोको- टोको अभियान के तहत बगैर मास्क के घूमने वाले व्यक्तियों एवं कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन करने वाले दुकान संचालकों पर चालानी कार्रवाई भी की गई। यूको बैंक नरसिंहपुर में प्रवेश द्वार पर सेनेटाइजर आदि नहीं होने पर बैंक प्रबंधक पर जुर्माना लगाया गया।
कलेक्टर श्री सिंह ने जिला अग्रणी बैंक नरसिंहपुर को निर्देश देते हुए कहा कि जिले के सभी बैंक संस्थानों में सेनेटाइजर की व्यवस्था हो। इसके अलावा बैंकों के एटीएम में भी सेनेटाइजर रखवाये जावें। अधिकारियों द्वारा शहर के सुनका चौराहा, राम मंदिर होते हुए, सिंहपुर चौराहा, पुराना बस स्टेंड, सतीश टॉकीज के सामने तक पैदल भ्रमण किया गया।
भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने नागरिकों और दुकान संचालकों को अनिवार्य रूप से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करने की समझाइश दी। उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि वे शासन की गाइड लाइन का पालन करें, कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क जरूर लगायें।
कोरोना की प्रभावी तरीके से रोकथाम के लिए मास्क लगाना बेहद जरूरी है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और सेनेटाइजर का उपयोग करना बहुत जरूरी है। भ्रमण के दौरान नागरिकों को नि:शुल्क मास्क भी वितरित किये गये।
*नरसिंहपुर से खास रिपोर्ट*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.