आवासीय विद्यालय बैहर की अधीक्षिका निलंबित,प्राचार्य का वेतन वृद्धि रोकने का आदेश
बालाघाट।बैहर नगर में स्थित एकलव्य आदर्श छात्रावास की छात्राओं के 11 जनवरी को फुड पाईजनिंग के कारण बीमार होने की घटना को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने एकलव्य आदर्श आवासीय छात्रावास बैहर की अधीक्षिका श्रीमति ललिता धुर्वे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य मिनेश कुमार लानगे की एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने के लिए जबलपुर संभाग को कमिश्नर को प्रस्ताव भेजा गया है।
11 जनवरी को हुई घटना के संबंध में बैहर एसडीएम तन्मय वशिष्ट शर्मा द्वारा जांच करने पर पाया गया कि अधीक्षिका द्वारा छात्रावास में छात्राओं को कच्चा, जला हुआ एवं कम मात्रा में नाश्ता दिया जाता है। छात्रावास मे शुद्ध पेयजल भी नहीं मिल रहा था छात्राओं को दूध माह में चार-पांच दिन ही दिया जाता था। छात्राओं को मेन्यू के अनुसार भोजन नहीं दिया जा रहा था। छात्रावास अधीक्षक श्रीमती ललिता धुर्वे द्वारा छात्रावास की छात्राओं के भोजन की गुणवत्ता पर ध्यान नहीं देने एवं अपने कर्त्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने के कारण उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कार्यालय विकासखंड अधिकारी बैहर रखा गया है।
इसी प्रकार विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री लानगे द्वारा एक दिन भी छात्रावास का निरीक्षण नहीं करने एवं वहां की व्यवस्थाओं पर ध्यान नहीं देने के कारण उनकी एक वेतन वृद्धि रोकने का प्रस्ताव जबलपुर संभाग के कमिश्नर को भेजा गया है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.