मंत्री श्री कावरे की अध्यक्षता में अहमदपुर बांध में चिंतन बैठक संपन्न
बालाघाट।जल संसाधन राज्यमंत्री श्री राम किशोर नानो कावरे की अध्यक्षता में 14 जनवरी 2022 को परसवाड़ा विकासखंड के अहमदपुर बांध में चिंतन बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से किसानों के खेत तक पानी पहुंचाने एवं सिंचाई की व्यवस्था पर चर्चा हुई। जल संसाधन राज्यमंत्री श्री कावरे ने बांध स्थल का निरीक्षण किया तथा कार्यपालन यंत्री श्री राजेश धामगें से बांध के कैचमेंट एरिया, वाटर लेवल रूपांकन क्षमता की जानकारी प्राप्त की। बांध पर अन्य प्रकार की संभावनाओं की भी जानकारी ली कार्यपालन यंत्री श्री धाम गें ने जानकारी दी कि बांध की सिंचित क्षमता 600 हेक्टेयर है सीसी 711 एवं रूपांकन 411। बांध लगभग 10 किलोमीटर एरिया को कवर करता है मौके पर मौजूद किसानों से मंत्री श्री कावरे ने संवाद करते हुए सिंचाई संबंधी जानकारी ली, यह भी पूछा कि उन्हें आवश्यकता पड़ने पर फसलों के समय पानी दिया जाता है या नहीं। संवाद के दौरान यह बात मंत्री श्री कावरे के संज्ञान में आई की अहमदपुर बांध के गेट नंबर 2 से पानी का बहाव कम है साथ ही बांध पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण किया है। कार्यपालन यंत्री श्री धामगे ने कहा कि नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी।
मंत्री श्री कावरे ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि गेट नंबर 2 की समस्या का निराकरण करें बांध की क्षमता बढ़ाने संबंधी कार्रवाई करें बांध को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जा सकता है एवं टी सी हेतु कार्य योजना बनाए। मंत्री श्री कावरे ने कहा कि आप स्वीकृति एवं बजट की चिंता ना करें मैं शासन में मंत्री हूं, पूरी क्षमता के साथ अपने क्षेत्र के विकास कार्यों को स्वीकृत कराऊंगा। चिंतन बैठक के पश्चात पिकनिक का आनंद लिया गया
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.