बारिश की वजह से फड़ गीला होने की वजह से धान खरीदी प्रभावित।
डौंडीलोहारा :- मंगलवार को देवरी ब्रांच के धान उपार्जन केंद्र देवरी में धान खरीदी नहीं हुई वहा बुधवार गुरुवार को हुई बारिश की वजह से फड़ में पानी भर गया था खरीदी की जगह खराब हो गया है और उसकी वजह से अभी एक-दो दिन और धान खरीदी होना संभव प्रतीत नहीं हो रहा है।
फड़ दयनीय स्थिति में है औऱ पानी चले जाने के कारण अनेक बोरी धान भी भीग गए हैं जिसे समिति प्रांगण में सुखाया जा रहा है,उसी प्रकार से धान खरीदी केंद्र फरदफोड़ की स्थिति है वहां भी मंगलवार को फड़ गीले होने की वजह से मात्र 4 किसानों से 112 क्विटल धान की खरीदी की गई वहां भी बीते बुधवार गुरुवार को हुई बारिश की वजह से कुछ धान भींगे हैं।
उसे समिति प्रांगण में सुखाया जा रहा है।धान की क्षति की जानकारी के लिए उपार्जन केंद्र सहायक समिति प्रबंधक ढालेंद्र देशमुख को दो बार कॉल भी लगाया गया लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।सवाल यह हैं कि जब शासन प्रशासन धान के रख रखाव के लिए समितियों को अग्रिम राशि जारी करती हैं ।
तो समिति उस पर अमल करने में क्यो कोताही बरतने का काम करती हैं।इन समितियों में कितनी क्षति हुई है इसकी जानकारी कब तक होगी यहबताना संभव नहीं है। फड़ प्रभारी तो क्षति नही हुई है कह रहे हैं लेकिन तस्वीरे अलग बया कर रही हैं।
CNI News डोंडी लोहारा से इस्लाम खान की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.